Search This Blog

Thursday, January 31, 2019

पब जी लाइट गेम कैसे डाउनलोड करे...........||स्टेप में'''100%वर्क ||

हेलो दोस्तों आज में आप को बताऊगा पब जी लाइट कैसे  डाउनलोड करे तो मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े .......

 Image result for solo vpn image
तो दोस्तों सबसे पहले आपको playstore पर जाकर solo vpn नाम डालकर सर्च करना है फिर आपके सामने कुछ इसतरह का पेज खुलकर आयगा जो की उपर दिखाया गया है तो आपको इसे install कर लेना है  |                                                                   Image result for solo vpn image

फिर आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जो की उपर दिखाई गयी है आपको इस में से brasil country को स्क्लेक्ट करना है फिर ये कुछ इस तरह की विंडो दिखेगा

Image result for solo vpn image                        

यहाँ पर आपको कनेक्ट पर क्लिक करना है| और तब तक इंतजार करना है  आपको बता दे की पब जी लाइट गेम सिर्फ दो देशो में लोंच किया गया है जो की ब्राज़ील और फ्लिनिपिया है इसलिय इसे भारत और अन्य  देशो में नही खेला जा सकता है लेकी अगर आप हमारे बताय हुए स्टेपो को फोलो करते है तो आप इसे कही पर भी खेल पायगे | जब यह कनेक्ट  हो जाय तब आप को प्ले स्टोर का डाटा सेटिग्स में जाकर उसे क्लियर करना है फिर प्ले स्टोर खोलकर वहाँ पर पब जी लाइट सर्च करना है और उसे इनस्टॉल करना है |





जब यह इनस्टॉल हो जाय तब आपको पब जी लाइट खोलने से फले solo vpn में जाकर फिर से ब्राज़ील पर क्लिक कर के उसे कनेक्ट करना है | 





फिर आप पब जी लाइट को अपनी फेसबुक से कनेक्ट कर पब जी लाइट का आनन्द उठा सकते है














Thursday, January 3, 2019

Credit Card क्या है जाने क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में

बैंक क्रेडिट कार्ड क्या होता है जानिए Credit Card के फायदे और नुकसान के बारे में

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के बारे में आपने जरुर सुना होगा शायद आपमें से कोई होगा जो इसका इस्तेमाल भी करता हो या किया हो वैसे तो Credit Card | क्रेडिट कार्ड दिखने में बिलकुल Debit Card | डेबिट कार्ड के जैसे प्लास्टिक का कार्ड होता है लेकिन इसके कार्य और यूज़ डेबिट कार्ड से अलग होते है अक्सर लोगों के मन में Debit Card और Credit Card को लेकर कई गलतफहमियाँ होती है जिसके कारण लोग अक्सर जानकारी के अभाव में Debit Card और Credit Card में अंतर जाने बिना एक ही समझ लेते है लेकिन ऐसा कुछ भी नही Debit Card और Credit Card दोनों में बहुत ही अंतर है जिन्हें समझने के लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढने की जरूरत है तो चलिए आज हम Credit Card के बारे में जानते है
और जैसा की हमने पिछले पोस्ट में ही Debit Card के बारे में बता दिया था अगर Debit Card के बारे वह पोस्ट पढना चाहते है तो Debit Card के इस पोस्ट को नीचे लिंक से पढ़ सकते है
डेबिट कार्ड क्या है जानिये Debit Card के फायदे और नुकसान के बारे में
तो चलिए अब Credit Card के बारे में जानते है जैसा की जानते है की आजकल बैंकिंग प्रणाली बहुत मजबूत हो गई है कोई भी छोटा या बड़ा काम बैंक के बिना संभव नहीं है आज हर व्यापारी बैंक से जुड़ा है जैसे-जैसे बैंक के ग्राहक बढ़ने लगते है वैसे-वैसे बैंक अपने ग्राहकों को नई-नई सुविधाएँ देने लगता है इसी कारण बैंक ने अपने ग्राहकों को Credit Card | क्रेडिट कार्ड की सुविधा दिया है लगभग आजकल सभी बैंक इसकी सुविधा देते है तो आईये जानते है क्रेडिट क्या है और इसके फायदे तथा नुकसान क्या है?

क्रेडिट कार्ड क्या है

What Is Credit Card in Hindi

Credit Card | क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जिसके अंतर्गत बैंक अपने ग्राहक को Plastics Card के रूप में Credit Card के जरिये एक उधार लिमिट देता है और ग्राहक उस उधार लिमिट तक पैसे को यूज़ कर सकता है मान लीजिये आपके पास एक क्रेडिट कार्ड | Credit Card है और बैंक ने उसमे आपको 60 हजार रूपये की उधार लिमिट दे रखी है तब आप 60 हजार रूपये तक कुछ भी उस कार्ड की मदद से खरीद सकते है और उसका पेमेंट उस Credit Card के जरिये आप यूज कर सकते है जो की लिमिट के जरिये मिले हुए पैसे से कट जायेगे
जैसे आपने इलेक्ट्रॉनिक शॉप से कोई 20 हजार की टीवी खरीदी तो जब आप दुकानदार के पास कार्ड स्वाइप करवाएंगे तो बैंक अपने आप उस दुकानदार को भुगतान करेगा और आपको वो पैसा बैंक को 50 दिन के अंदर वापिस लौटाना है अर्थात बैंक अपने ग्राहकों को उधार पेमेंट की सुविधा देता है और यह पैसा Credit Card द्वारा दी जाने वाली लिमिट हर बैंक की अलग अलग हो सकती है यानि यह बैंक तय करता है की Credit Card दी जाने वाली पैसे का भुगतान आपको कितने दिन के अंदर करना है
Credit Card से संबधित सभी बैंकों के अलग-अलग कानून और नियम होते है जिनको Credit Card लेने के बाद आपको मानना पड़ेगा और बैंक के नियम के हिसाब से ही उस Credit Card का यूज भी कर सकते है
जिस भी किसी व्यक्ति के पास Credit Card | क्रेडिट कार्ड है वो जो भी शौपिंग करेगा उसके 50 दिन के बाद उसे बैंक को वो पैसा वापिस लौटाना है और जैसा की हमने ऊपर बताया की यूज किये गये पैसे को बैंक को लौटाने यानि Return करने के दिन फिक्स होते है यानि कितने दिन में आप उस पैसे को लौटा सकते है तो आईये जानते है कौन लोग Credit Card का इस्तेमाल कर सकते है?

किसे मिलता है क्रेडिट कार्ड | क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता

Eligibility for Credit Card in Hindi

हर किसी को क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता है इसके लिए कुछ बैंक द्वारा देने के लिए नियम निर्धारित होते है जो लोग इसे इसपर खरे उतरते है उन्हें ही बैंक Credit Card देती है वैसे तो बैंक के सभी खाताधारक को यह सुविधा उपलब्ध होती है लेकिन क्रेडिट कार्ड देने से पहले बैंक उस अकाउंट होल्डर की बैंक डिटेल्स, इनकम आदि देखती है की जिस व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है क्या वो भविष्य में बैंक को पैसा दे पाने में समर्थ होगा ये सब बैंक Account Holder के खाते के Bank Statement को चेक करती है
इसी बेसिस पर बैंक Credit Card | क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय करता है अगर आप किसी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते है तो आप बैंक में FD (Fixed Deposit) करवा कर क्रेडिट कार्ड ले सकते है क्रेडिट कार्ड में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सिविल स्कोर होता है अगर आपका सिविल स्कोर मजबूत और अच्छा होगा तो बैंक आपको ज्यादा लिमिट का Credit Card दे सकता है
तो ऐसे में अगर आपको Credit Card की आवश्कयता है तो आपके पास अपना बैंक अकाउंट, Pan Card, Bank Statement, ID Proof, Aadhar Card जैसे चीजो का होना जरुरी है अगर आप इन सभी चीजो को रखते है तो आप भी Credit Card Apply कर सकते है

क्रेडिट कार्ड के फायदे

Benefit Of Credit Card in Hindi | Credit Card Ke Fayde

तो चलिए अब Credit Card के फायदे के बारे में जानते है जिससे इन फायदों को जानने के बाद आप भी Credit Card के लिए Apply करना चाहेगे
  • Credit Card के मदद से आप कहीं से भी Online Shopping कर सकते है
  • आप Online Shopping के दौरान Credit Card की मदद से EMI पर भी इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे फ़ोन, टीवी, वाशिंग मशीन आदि ले सकते है
  • बहुत से Offline और Online Store पर Credit Card | क्रेडिट कार्ड की मदद से Shopping करने पर Discount भी मिलता है
  • Credit Card के मदद से आप अपने महीने के खर्चे को मैनेज कर सकते है
  • अगर आपके पास Credit Card है तो आपको कहीं पर भी नकद कैश ले जाने की जरूरत नहीं है आपका Credit Card ही आपका चलता फिरता वैलेट होगा जिसे स्वाइप के जरिये यूज कर सकते है
  • अगर आपके पास कैश नहीं है तो भी आप सामान को खरीद सकते है और बैंक को 50 दिन बाद भुगतान कर सकते है
  • Credit Card | क्रेडिट कार्ड आपके सिविल स्कोर को बहुत मजबूत करता है और बढाता है जिससे आप भविष्य में कोई भी लोन लेने के योग्य हो जाते है
  • क्रेडिट कार्ड का यूज़ करने से कई सारे रिडीम पॉइंट, कैशबैक ऑफर आदि मिलते है
  • Credit Card का सबसे बड़ा यह फायदा होता है की आपको किसी व्यक्ति से उधार लेने की जरूरत नही पड़ती है क्योकि Credit Card पहले से ही Advance में आपको पैसे खर्च करने की Credit Card के जरिये लिमिट देता है जिसे आप एक निश्चित तय सीमा के भीतर उस पैसे को चुका सकते है
  • Credit Card के जरिये Cashless Economy को भी बढ़ावा दे सकते है
  • Credit Card एक ऐसा कार्ड है जिसमे पहले आप खर्च करते है बाद में उस पैसे को चुकाने पड़ते है यदि फिर भी उतने दिन में पैसे नही चुका पाते है तो Credit Card के बनने वाले Minimum राशि को अदा करके बाकी पैसे को Credit Card के महीने बनने वाले Statement में चुका सकते है जिससे खुद के ऊपर पड़ने वाले पैसे के अतिरिक्त बोझ से बचा जा सकता है
  • Credit Card का एक फायदा यह भी है की आपको बैंक से छोटे राशि के लिए लोन नही लेने पड़ते है जो छोटे छोटे कामो को क्रेडिट कार्ड के पैसे से कर सकते है

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

Losses Of Credit Card | Disadvantage of Credit Card in Hindi

वैसे तो हर चीज के 2 पहलू होते है एक फायदा तो दूसरा नुकसान, ऐसा ही कुछ Credit Card के मामले में भी है एक तरफ जहा Credit Card के ऊपर बताये गये इतने सारे फायदे है तो दुसरे इसके कुछ नुकसान भी हो सकते है लेकिन Credit Card को सही तरीके से यूज करे तो इन होने वाले नुकसान से बचा भी जा सकता है
तो चलिए Credit Card के इन नुकसानों के बारे में जानते है जिससे पहले से खुद को अलर्ट रखकर Credit Card के होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकता है
  • अगर आपके पास Credit Card होता है तो आपको कभी पैसों की कमी महसूस नहीं होती जिससे आपकी फिजूलखर्ची बढती है और खर्चों पर से नियन्त्रण हट जाता है
  • अगर आपने Credit Card के पेमेंट में देरी की तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को कम करता रहेगा
  • समय पर भुगतान किया तब तो अच्छा है लेकिन लेट भुगतान पर इसके चार्ज और ब्याज बहुत ज्यादा है इसलिए समय पर भुगतान करके एक्स्ट्रा लगने वाले चार्जेज से खुद के पैसे को बचा सकते है
  • ऑनलाइन फ्रॉड इतना तेजी से बढ़ रहा है जिससे कई Credit Card हैक होने लगे है, इसलिए आपको हर समय सतर्क रहने की जरूरत है
  • हालाँकि बैंक जब अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड देता है तब वो कहता है की इसमें टाइम पर भुगतान पर कोई चार्ज और ब्याज नहीं है लेकिन उसमे कई शर्तें सम्मिलित है जिसके बारे में लोगों को ज्ञान नहीं होता है और उनसे चार्ज वसूला जाता है
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड का भुगतान कैश में करोगे तो भी आपको चार्ज देना पड़ेगा इसलिए ध्यान रखें और ऑनलाइन भुगतान करें
  • Credit Card | क्रेडिट कार्ड का यूज़ करने से आपको रिडीम पॉइंट भी मिलते है लेकिन इसके बारे में ना आपको ज्ञान होता है और ना ही बैंक वाले बताते है जिसकी वजह से कई रेडीम पॉइंट खत्म हो जाते है
  • कई क्रेडिट कार्ड पर सालाना शुल्क भी लगता है लेकिन बैंक इसके बारे में भी सही से नहीं बताता है वैसे बहुत सारे बैंक इसके फ्री के दावे भी करते है लेकिन सही जानकारी Credit Card लेते समय ही पता कर लेना बेहतर होता है जिससे बाद में एक साल पूरे होने पर लगने वाले बैंक चार्जेज से बच सकते है
  • अगर आपने सही से Credit Card | क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया तो यह आपके सिविल स्कोर को एकदम से गिरा देगा जिससे आप भविष्य में कोई लोन नहीं ले पाएंगे
  • Credit Card का ब्याज लोन के अमाउंट से भी ज्यादा होता है. इसकी पेनल्टी और ब्याज आदि मिलाकर 40 से 50% तक चला जाता है इसीलिए इन ब्याजो को भी ध्यान रखना जरुरी होता है
तो अब आप इस पोस्ट में आप अच्छे से समझ गए होंगे की Credit Card | क्रेडिट कार्ड क्या है, इसे कौन ले सकता है, इसके फायदे और नुकसान क्या है तो ऐसे में अब आपको समझना है की आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना है या नहीं
तो आपको यह पोस्ट Credit Card क्या है जाने क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में | Credit Card Kya Hai Bank What is Debit Card in Hindi के ऊपर दी गयी जानकारी कैसा लगा कमेंट में हमे जरुर बताये और Credit Card से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है

Online Payment Apps se paise kaise kamaye

Hello Reader’s,
Aapka humari Website par swagat hai. Aaj ka humara topic hai, Online Payment Apps se  kaise paise kamaye jaa sakte hai. Is topic par hum is post mein aage aapse baat karenge.
Demonetization ke baad se India mai Online len den ka graph bahot teji se badhta jaa raha hai aur ye aane waale samaye mein isse bhi teji ke sath badhta rahega. Maang ko dekhte hue  Bhim app jaise Mobile wallet aur Airtel Payment Bank jaise services ki shuruwat hui. Online Payment karne waali Apps ne len den ko kaafi easy banaya hai. Lekin kya aap jaante hai ki Online payment karne ke alaawa in apps ke jariye Extra online paise bhi kamaye jaa sakte hai? Is post mai hum aapko kuch aise tarike bataane jaa rahe hai jiske jariye aap in Online Payment Apps se paise kama sakoge.
Aaiye jaante hai kaise?
Online-Payment-Apps-se-kaise-paise-kamaye-jaa-sakte-hai
TOP 2

Online Payment Apps se paise kaise kamaye?

Aaj hum aapko is Post mai 2 Online Payment Application ke baare mai bataane jaa rahe jinhe use karke aap bhi in apps se online paise kama sakte hai.
Kuch hi time pahele Google ne UPI Application Tez lauch kit hi. Is App ke jariye Cashlash Payment hi nahi balki Refferal Bonus bhi kamaya jaa sakte hai. Isse users 1,000 rs tak ka Refferal Bonus kamasakte hai. Aapko batade ki Google har referral ka 51 rs deta hai. Har Paymentpar users ko ek scratch diya jaayega jiske jariye 1,000 rs tak jeete jaa sakte hai. Iske alaawa Google reward program bhi chalaya jaa raha hai jiske jariye har week har users 1 lakh rs bhi jeet sakta hai. Iske baare mai jaada jaanne ke liye iski website par jaakar pata kar sakte hai.
2. Bhim App
Bhim App mai bhi Refferal bonus milta hai. Is app ko dusro ko Reffer kar 10 ₹ per referralkamaye jaa sakte hai. Iske alaawa Cashless len den ke jariye Railway se free mai travel karne ka mauka mil sakta hai. Iske liye users ko sirf ticket book karte samaye Bhim ya UPI Apps se Payment karna hoga. Agar users isme lucky winner banta hai toh usey pure paise Refundkar diya jaata hai.
Ye Post bhi Padhe-
Final Words
I hope, Ab aap samajh gaye honge ki, Online Payment Apps se  kaise paise kamaye jaa sakte hai. I am sure aapko ye post achi lagi hogi. Is post se related aapko kuch bhi puchna hai toh aap hume comment karke puch sakte hai aur is post ko apne dosto ke sath share jarur kare. Keep Visiting.