Search This Blog

Friday, March 15, 2019

समग्र आई डी निकलना सीखे(How To Know Our Smagra Id, Child Id&family Id)


समग्र आई डी निकलना सीखे
            (How To Know Our Smagra Id, Child Id&family Id)

अपने सर्च इंजन पर जाकर
समग्र पोर्टल सर्च करे और samagra.gov.in लिंक पर क्लिक करे |बता गये लिंक पर क्लिक करने के वाद आपके सामने कुछ इस तरह का पॉपअप खुलेगा -
बता गये लिंक पर क्लिक करने के वाद आपके सामने कुछ इस तरह का पॉपअप खुलेगा -


बता गये लिंक पर क्लिक करने के वाद आपके सामने कुछ इस तरह का पॉपअप खुलेगा -
बता गये लिंक पर क्लिक करने के वाद आपके सामने aआपकी चाइल्ड आईडी या समग्र इअदी शो हो जायगी फिर आप इस पर से 
परिवार आईडी कॉपी कर लीजिए -
और बापस होम पेज पर जाकर बाते गये जगह पर क्लिक करें -




बता गये लिंक पर क्लिक करने के वाद आपके सामने कुछ इस तरह का पॉपअप खुलेगा -






Monday, February 4, 2019

Sarkari Naukri 2019: रेलवे में होगी 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती, ये है ऑफिशियल नोटिस

Sarkari Naukri 2019: पीयूष गोयल ने हाल ही में बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि रेलवे (RRB) 2019-20 में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकालेगा.Sarkari Naukri 2019: रेलवे में होगी 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती, ये है ऑफिशियल नोटिस

RRB Recruitment 2019: 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर नोटिफिकेशन इस महीने या अगले महीन जारी होने की उम्मीद है.

खास बातें

  1. पहले फेज में 1,31,428 पदों पर भर्ती होगी.
  2. दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्ती होगी.
  3. पहले फेज के लिए इस महीने नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.
नई दिल्ली: 
RRB Recruitment 2019: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे (Railway) बंपर वैकेंसी निकालने वाला है. हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि रेलवे (RRB) में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी. बता दें कि 2 लाख 30 हजार नए पदों पर होने वाली भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. कुल 23 हजार पद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए होंगे. ये भर्ती 2 फेज में होगी. पहले फेज में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. ये नोटिफिकेशन फरवरी या मार्च में जारी किया जाएगा. यानी कि इस महीने मेगा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अगर इस महीन में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया, तो इस महीने ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
06qj3bm
RRB Recruitment Notice

जबकि दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए मई-जून 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.  बता दें कि पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने हाल ही में कहा था कि पिछले वर्ष हमने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, अगले दो वर्षों में सेवानिवृति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है. यानी कि अगले 2 सालों में रेलवे 4 लाख लोगों की भर्ती करेगा.
आपको बता दें कि फिलहाल अभी ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट इस महीने जारी होना है. रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी ने NDTV को बताया, ''ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Result) फरवरी के मध्य में जारी किया जाएगा. रिजल्ट (RRB Result 2019) जारी करने के लिए अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) जारी करने की तारीख तय करने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड की सभी वेबसाइट्स पर रिजल्ट से संबंधित एक नोटिस जारी किया जाएगा, जिसमें रिजल्ट जारी करने की तारीख दी गई होगी.''

Sunday, February 3, 2019

PUBG मोबाइल टूर्नामेंट रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज, जल्दी कीजिए नहीं तो गंवा देंगे 1 करोड़ रुपये

इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख है

मोबाइल पर गेम खेलने वालों की पहली पसंद बन चुका प्लेयर्सअननोन बैटलग्राउंड यानी PUBG गेम भारत में धूम मचा रहा है. अपने यूजर्स को लगातार अपडेट्स और फ्रेंडली बनाने के साथ इसके डेवलपर्स टेनसेंट गेम्स इसको लेकर अब भारत में सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं जिसकी आखिरी तारीफ आज यानी 23 जनवरी है. इस टूर्नामेंट में इनाम की राशि एक करोड़ रुपये रखी गई है.

पिछले साल के ‘Campus Championship’ के बाद PUBG Mobile India Series 2019 टेनसेंट गेम्स का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. जहां पिछले साल का टूर्नामेंट सिर्फ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया गया था, वहीं इस बार इसमें कोई भी भाग ले सकता है. इसके अलावा इसमें कोई रजिस्ट्रेशन फी भी नहीं रखी गई है. हालांकि, इसमें एक शर्त जरूर है कि इस टूर्नामेंट में वही भाग ले सकता है जो 20वें लेवल पर हो या उसे क्रॉस कर चुका है.

ये भी पढ़ें: शियोमी का 48 MP कैमरे वाला फोन लॉन्‍च, 10 हजार रुपये में मिलेगा



एसे करें रजिस्ट्रेशन
इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख है. अगर आप इसमें भाग लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले http://pubgmobile.in/indiaseries पर जाकर लॉगिन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपने स्कॉड आईडी के जरिए किसी स्कॉड में शामिल हो सकते हैं या फिर अपना खुद का स्कॉड क्रिएट कर अपने फ्रेंड्स को इनवाइट कर सकते हैं. इस टूर्नामेंट में दो क्वॉलिफाइंग राउंड के साथ एक ग्रैंड फिनाले होगा. यह सभी गेम एशिया सर्वर रिजन में थर्ड-पर्सन मोड में खेले जाएंगे.


पहला क्वॉलिफायर राउंड 21 जनवरी से 27 जनवरी तक होगा, जिसमें सभी रजिस्टर्ड प्लेयर्स को अपने स्कॉड मेंबर्स के साथ Erangel में 15 क्लासिक राउंड्स खेलने होंगे. इसमें से 10 बेस्ट राउंड में किल काउंट, रैंक, सर्वाइवल टाइम, एक्यूरेसी, टीम प्ले आदि के आधार पर प्लेयर्स को अगले राउंड के लिए चुना जाएगा.

ये भी पढ़ें: डुअल फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Huawei Y9 (2019) स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

दूसरे क्वॉलिफायर्स राउंड को ‘Online Playoffs’ नाम दिया गया है जो 10 से 24 फरवरी के बीच खेला जाएगा. इसका पहला राउंड 10 से 15 फरवरी के बीच खेला जाएगा, जिसमें 2000 स्कॉड्स को 20-20 के 100 स्कॉड्स में बांट दिया जाएगा. इसके बाद सभी ग्रुप्स एक दूसरे से लड़ेंगे और उसके बाद सभी ग्रुप में से 4-4 स्कॉड्स को अगले राउंड के लिए चुना जाएगा.

Playoffs का दूसरा राउंड 16 से 19 फरवरी तक होगा जिसमें पहले राउंड के 400 स्कॉड्स 20-20 स्कॉड के 20 स्लॉट में बांट दिया जाएगा. वे सभी एक दूसरे से लड़ेंगे और फिर टॉप के 4 स्कॉड को थर्ड राउंड के लिए चुना जाएगा.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 599 रुपये में मिल जाएगा सेल्फी वाला फोन और भी हैं धांसू फीचर्स

इसके बाद तीसरा राउंड 21 से 24 फरवरी के बीच होगा जिसमें 80 को 20-20 के चार ग्रुप में बांटा जाएगा और उसमें से पांच स्कॉड ग्रैंड फिनाले के लिए चुने जाएंगे. इतना होने के बाद ग्रैंड फिनाले मार्च में होगा जिसमें टॉप की 20 टीम होंगी जो लास्ट राउंड में खेलेंगे और चिकन डिनर के साथ इनाम भी जीतेंगे.

Online Help..........Try.....New......And...Earn..Some.....Money....||: PUBG गेम पर बैन लगाने के लिए 11 साल का बच्चा पहुंच...

Online Help..........Try.....New......And...Earn..Some.....Money....||: PUBG गेम पर बैन लगाने के लिए 11 साल का बच्चा पहुंच...: याचिकाकर्ता अहद ने दलील दी है कि ये गेम बच्चों को गुस्सैल और हिंसक बना रहा है. साथ ही जनहित याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट महाराष्ट्र स...

PUBG गेम पर बैन लगाने के लिए 11 साल का बच्चा पहुंचा हाईकोर्ट

याचिकाकर्ता अहद ने दलील दी है कि ये गेम बच्चों को गुस्सैल और हिंसक बना रहा है. साथ ही जनहित याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट महाराष्ट्र सरकार को आदेश दे कि इस गेम पर तुरंत बैन लगाया जाए.

PUBG गेम पर बैन लगाने के लिए 11 साल का बच्चा पहुंचा हाईकोर्ट
1 साल के एक लड़के ने PUBG पर बैन लगाने की मांग की है. इस लड़के ने इसको लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक अर्जी लगाई है. अहद नज़ीम नाम के इस लड़के ने अपने मां के जरिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.

अहद ने दलील दी है कि ये गेम बच्चों को गुस्सैल और हिंसक बना रहा है. साथ ही जनहित याचिका में कहा है कि हाईकोर्ट महाराष्ट्र सरकार को आदेश दे कि इस गेम पर तुरंत बैन लगाया जाए. इससे पहले बुधवार को इस लड़के ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को चिट्टी लिखी थी. चार पन्‍नों की इस चिठ्ठी के माध्‍यम से बच्‍चे ने ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) को बैन करने की मांग की है.

PUBG पर मोदी के ठहाकेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 'परीक्षा पे चर्चा' में छात्रों, शिक्षकों और पेरेंट्स के कई सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान एक बच्चे की मां ने उन्हें बताया कि उनका बच्चा पहले पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन ऑनलाइन गेम्स के चलते वह पढ़ाई में ध्यान कम देने लगा है. इस पर पीएम ने कहा- ये PUBG वाला है क्या?

इसके बाद पीएम ने कहा, 'बच्चों का गेम खेलना समस्या भी है और समाधान भी है. हम अगर चाहें कि हमारा बच्चा टेक्नोलॉजी से दूर चला जाए तो उसे पीछे धकेलना होगा, लेकिन उस टेक्नोलॉजी का कैसे उपयोग करना है यह महत्वपूर्ण है.''

क्या है PUBG गेम?पबजी मोबाइल पर खेला जाने वाला एक पॉपुलर गेम है. इसके चलते बच्‍चे पढ़ाई से भटक रहे हैं. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि महाराष्‍ट्र सरकार ने गेम पर रोक लगा दी है. हालांकि वह सिर्फ अफवाह निकली, लेकिन गुजरात सरकार ने बाकायदा नोटिस जारी कर इस गेम पर रोक लगाई है.

पढ़ाई छोड़ PUBG खेल रहे लोग इन 5 स्टेप्स से छोड़ें गेमिंग की लत

PUBG गेम के पीछे हर उम्र के लोग पागल हो चुके हैं. ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में इस समय PUBG सबसे ज्यादा पाप्युलर है. ये गेम है ही इतना जबरदस्त की आप इसे खेले बिना रह नहीं सकते.


पढ़ाई छोड़ PUBG खेल रहे लोग इन 5 स्टेप्स से छोड़ें गेमिंग की लत
PUBG Mobile: पबजी मोबाइल गेम पूरी दुनिया में 18 मार्च 2018 को लॉन्च किया गया था.
नई दिल्ली: CBSE और यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षाएं नजदीक हैं, लेकिन कई स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी करने की जगह ऑनलाइन गेम खेलने में लगे हुए हैं. ये गेमिंग की लत होती ही ऐसी है, एक बार गेम में मन लग जाता है, तो कहीं और मन नहीं लगता. पिछले साल ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गेम खेलने की लत को मानसिक रोग की श्रेणी में शामिल किया है, जिसे 'गेमिंग डिसऑर्डर' नाम दिया गया है. ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में इस समय PUBG सबसे ज्यादा पाप्युलर है. ये गेम है ही इतना जबरदस्त की आप इसे खेले बिना रह नहीं सकते. गेल खेलने में कोई बुराई नहीं है लेकिन अगर आप सारा समय गेमिंग में ही खराब कर रहे हैं, तो ये आपके लिए काफी नुकसान देह और बुरा है. PUBG का मोबाइल वर्जन सबसे ज्यादा खेला जाता है. PUBG Mobile चीन में 9 फरवरी 2018 और पूरी दुनिया में 18 मार्च 2018 को लॉन्च किया गया था. देखते ही देखते ये गेम लोगों के बीच पाप्युलर हो गया. करीब 20 करोड़ से ज्यादा लोग इस गेम को डाउनलोड कर चुके हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुनिया की कितनी आबादी इस गेम की दिवानी है. भारत में इस गेम को खेलने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जिन लोगों ने कभी अपनी जिंदगी में गेम नहीं खेला वो भी इस खेम पर घंटों समय खराब कर रहे हैं. इस गेम के ग्राफिक्स बेहद कमाल के हैं और आप इस गेम को अपने दोस्तों के साथ, किसी अजनबी के साथ या अकेले खेल सकते हैं. हर उम्र के लोग इस गेम के पीछे पागल हो चुके हैं. कई स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई छोड़ इस गेम में लगे हुए हैं. उनमें से कई ऐसे हैं, जो ये गेम खेलना कम या खेलना बंद करना चाहते हैं, लेकिन गेमिंग के कीड़े को नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिनको फॉलों कर आप गेमिंग की लत छोड़ सकते हैं. 
PUBG की लत छोड़ने के 5 स्टेप्स 
  1. किसी भी लत को एक बार में नहीं छोड़ा जा सकता है. सिगरेट और शराब की तरह गेमिंग की लत (Gaming Addiction) भी धीरे-धीरे ही छूटती है. अगर आप इस गेम को अकेले खेलेंगे तो जरूर बोर हो जाएंगे. जब गेम में आपके दोस्त नहीं होंगे तो आपके लिए ये बोरिंग हो जाएगा. साथ ही अकेले जल्दी मरने और चिकन डिनर न मिल पाने के चलते आप इस गेम से बोर होते जाएंगे और आप खेम खेलना धीरे-धीरे कम कर देंगे.
  2. पहले स्टेप के बाद जब आप गेम (PUBG) से बोर होने लगेंगे, तो खाली समय में अपने किसी दोस्तों से मिलें और पबजी गेम के अलावा किसी अन्य टॉपिक पर बात करें. वर्चुअल दुनिया से निकलकर असली दुनिया में लोगों से मिले और मौज मस्ती करें.
  3. दूसरे स्टेप के बाद आप काफी हद तक खुद को इस गेम से दूर रख पाएंगे, लेकिन अब आपके पास वो 2-3 घंटे खाली पड़े होंगे जिसमें आप खेम खेलते थे. इस खाली समय में आप टीवी देख सकते हैं, किताबें पढ़ सकते हैं या मूवी भी देख सकते हैं.
  4. तीसरे स्टेप तक आने के बाद आप गेमिंग की वर्चुअल दुनिया से दूर हो जाएंगे और अब आप परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. धीरे-धीरे वापस से आपका मन पढ़ाई में लगने लगेगा. 
  5. कभी खाली न बैठें. कुछ न कुछ करें कोई काम निकाल लें या अपनी किसी हॉबी को समय दें. आप जितना समय खाली रहेंगे उतना ही बोर होंगे और गेम में समय खराब करने लग जाएंगे.

Saturday, February 2, 2019

Kala Shah Kala Trailer: दूल्हे को देखकर रो पड़ी दुल्हन, Video इंटरनेट पर हुआ वायरल

पंजाबी फिल्म (Punjabi Movie) 'काला सा काला' (Kala Shah Kala) का ट्रेलर जी स्टूडियोज के यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज कर दिया गया है.

Kala Shah Kala Trailer: दूल्हे को देखकर रो पड़ी दुल्हन, Video इंटरनेट पर हुआ वायरल
पंजाबी फिल्म (Punjabi Movie) 'काला सा काला' (Kala Shah Kala) का ट्रेलर रिलीज

खास बातें

  1. पंजाबी फिल्म का ट्रेलर 'काला सा काला'
  2. वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
  3. 14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
नई दिल्ली: 
पंजाबी फिल्म (Punjabi Movie)  'काला सा काला' (Kala Shah Kala) का ट्रेलर जी स्टूडियोज के यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज कर दिया गया है. पंजाबी फिल्म का यह ट्रेलर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस फिल्म में लीड एक्टर बिन्नू ढिल्लन व एक्ट्रेस सरगुन मेहता हैं. दोनों ही फिल्म में काफी धमाल मचा रहे हैं. बिन्नू फिल्म में सुंदर लड़की से शादी करना चाहता है, लेकिन लड़की सरगुन मेहता अच्छे लड़के के तलाश में रहती हैं. फिलहाल 2 मिनट 46 सेकेंड के ट्रेलर को देखने के बाद खूब हंसी छूटेगी. कई बार ऐसी मजेदार घटनाएं होती हैं कि फिल्म देखने के लिए उत्सुक हो जाएंगे. 'काला सा काला' (Kala Shah Kala) फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.
देखें वीडियो-


'काला सा काला' (Kala Shah Kala) फिल्म एक पंजाबी फिल्म है. इस फिल्म को अमरजीत सिंह ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में बिन्नू ढिल्लन, सरगुन मेहता के अलावा जॉर्डन संधू, करमजीत अनमोल, हर्बी संघा, निर्मल ऋषि, बीएन शर्मा, गुरमीत साजन, अनीता देवगन और शहनाज गिल भी हैं.


0टिप्पणियां
इस फिल्म को हरसिमरन ढिल्लन, जीएस ढिल्लन, आंचल कौशल, करण सोनी और फिल्म के लीड एक्टर बिन्नू ढिल्लन खुद भी प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के डायलॉग राकेश धवन ने दिया है. म्यूजिक बंटी बैंस, जयदेव कुमार, जग्गी सिंह ने दिया है.