Search This Blog

Saturday, February 2, 2019

Kala Shah Kala Trailer: दूल्हे को देखकर रो पड़ी दुल्हन, Video इंटरनेट पर हुआ वायरल

पंजाबी फिल्म (Punjabi Movie) 'काला सा काला' (Kala Shah Kala) का ट्रेलर जी स्टूडियोज के यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज कर दिया गया है.

Kala Shah Kala Trailer: दूल्हे को देखकर रो पड़ी दुल्हन, Video इंटरनेट पर हुआ वायरल
पंजाबी फिल्म (Punjabi Movie) 'काला सा काला' (Kala Shah Kala) का ट्रेलर रिलीज

खास बातें

  1. पंजाबी फिल्म का ट्रेलर 'काला सा काला'
  2. वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
  3. 14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
नई दिल्ली: 
पंजाबी फिल्म (Punjabi Movie)  'काला सा काला' (Kala Shah Kala) का ट्रेलर जी स्टूडियोज के यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज कर दिया गया है. पंजाबी फिल्म का यह ट्रेलर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस फिल्म में लीड एक्टर बिन्नू ढिल्लन व एक्ट्रेस सरगुन मेहता हैं. दोनों ही फिल्म में काफी धमाल मचा रहे हैं. बिन्नू फिल्म में सुंदर लड़की से शादी करना चाहता है, लेकिन लड़की सरगुन मेहता अच्छे लड़के के तलाश में रहती हैं. फिलहाल 2 मिनट 46 सेकेंड के ट्रेलर को देखने के बाद खूब हंसी छूटेगी. कई बार ऐसी मजेदार घटनाएं होती हैं कि फिल्म देखने के लिए उत्सुक हो जाएंगे. 'काला सा काला' (Kala Shah Kala) फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.
देखें वीडियो-


'काला सा काला' (Kala Shah Kala) फिल्म एक पंजाबी फिल्म है. इस फिल्म को अमरजीत सिंह ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में बिन्नू ढिल्लन, सरगुन मेहता के अलावा जॉर्डन संधू, करमजीत अनमोल, हर्बी संघा, निर्मल ऋषि, बीएन शर्मा, गुरमीत साजन, अनीता देवगन और शहनाज गिल भी हैं.


0टिप्पणियां
इस फिल्म को हरसिमरन ढिल्लन, जीएस ढिल्लन, आंचल कौशल, करण सोनी और फिल्म के लीड एक्टर बिन्नू ढिल्लन खुद भी प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के डायलॉग राकेश धवन ने दिया है. म्यूजिक बंटी बैंस, जयदेव कुमार, जग्गी सिंह ने दिया है.

No comments:

Post a Comment

Hii Friend Me O.H. Ki madad se un logo ki mdad krna chahta hu jin logo ko online kam krne me preshani aati a. So meri site pr aapke kam ki hr chij shayd milegi.........