Search This Blog

Sunday, February 3, 2019

PUBG गेम पर बैन लगाने के लिए 11 साल का बच्चा पहुंचा हाईकोर्ट

याचिकाकर्ता अहद ने दलील दी है कि ये गेम बच्चों को गुस्सैल और हिंसक बना रहा है. साथ ही जनहित याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट महाराष्ट्र सरकार को आदेश दे कि इस गेम पर तुरंत बैन लगाया जाए.

PUBG गेम पर बैन लगाने के लिए 11 साल का बच्चा पहुंचा हाईकोर्ट
1 साल के एक लड़के ने PUBG पर बैन लगाने की मांग की है. इस लड़के ने इसको लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक अर्जी लगाई है. अहद नज़ीम नाम के इस लड़के ने अपने मां के जरिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.

अहद ने दलील दी है कि ये गेम बच्चों को गुस्सैल और हिंसक बना रहा है. साथ ही जनहित याचिका में कहा है कि हाईकोर्ट महाराष्ट्र सरकार को आदेश दे कि इस गेम पर तुरंत बैन लगाया जाए. इससे पहले बुधवार को इस लड़के ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को चिट्टी लिखी थी. चार पन्‍नों की इस चिठ्ठी के माध्‍यम से बच्‍चे ने ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) को बैन करने की मांग की है.

PUBG पर मोदी के ठहाकेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 'परीक्षा पे चर्चा' में छात्रों, शिक्षकों और पेरेंट्स के कई सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान एक बच्चे की मां ने उन्हें बताया कि उनका बच्चा पहले पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन ऑनलाइन गेम्स के चलते वह पढ़ाई में ध्यान कम देने लगा है. इस पर पीएम ने कहा- ये PUBG वाला है क्या?

इसके बाद पीएम ने कहा, 'बच्चों का गेम खेलना समस्या भी है और समाधान भी है. हम अगर चाहें कि हमारा बच्चा टेक्नोलॉजी से दूर चला जाए तो उसे पीछे धकेलना होगा, लेकिन उस टेक्नोलॉजी का कैसे उपयोग करना है यह महत्वपूर्ण है.''

क्या है PUBG गेम?पबजी मोबाइल पर खेला जाने वाला एक पॉपुलर गेम है. इसके चलते बच्‍चे पढ़ाई से भटक रहे हैं. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि महाराष्‍ट्र सरकार ने गेम पर रोक लगा दी है. हालांकि वह सिर्फ अफवाह निकली, लेकिन गुजरात सरकार ने बाकायदा नोटिस जारी कर इस गेम पर रोक लगाई है.

No comments:

Post a Comment

Hii Friend Me O.H. Ki madad se un logo ki mdad krna chahta hu jin logo ko online kam krne me preshani aati a. So meri site pr aapke kam ki hr chij shayd milegi.........