Search This Blog

Friday, March 15, 2019

समग्र आई डी निकलना सीखे(How To Know Our Smagra Id, Child Id&family Id)


समग्र आई डी निकलना सीखे
            (How To Know Our Smagra Id, Child Id&family Id)

अपने सर्च इंजन पर जाकर
समग्र पोर्टल सर्च करे और samagra.gov.in लिंक पर क्लिक करे |बता गये लिंक पर क्लिक करने के वाद आपके सामने कुछ इस तरह का पॉपअप खुलेगा -
बता गये लिंक पर क्लिक करने के वाद आपके सामने कुछ इस तरह का पॉपअप खुलेगा -


बता गये लिंक पर क्लिक करने के वाद आपके सामने कुछ इस तरह का पॉपअप खुलेगा -
बता गये लिंक पर क्लिक करने के वाद आपके सामने aआपकी चाइल्ड आईडी या समग्र इअदी शो हो जायगी फिर आप इस पर से 
परिवार आईडी कॉपी कर लीजिए -
और बापस होम पेज पर जाकर बाते गये जगह पर क्लिक करें -




बता गये लिंक पर क्लिक करने के वाद आपके सामने कुछ इस तरह का पॉपअप खुलेगा -






Monday, February 4, 2019

Sarkari Naukri 2019: रेलवे में होगी 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती, ये है ऑफिशियल नोटिस

Sarkari Naukri 2019: पीयूष गोयल ने हाल ही में बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि रेलवे (RRB) 2019-20 में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकालेगा.Sarkari Naukri 2019: रेलवे में होगी 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्ती, ये है ऑफिशियल नोटिस

RRB Recruitment 2019: 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर नोटिफिकेशन इस महीने या अगले महीन जारी होने की उम्मीद है.

खास बातें

  1. पहले फेज में 1,31,428 पदों पर भर्ती होगी.
  2. दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्ती होगी.
  3. पहले फेज के लिए इस महीने नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.
नई दिल्ली: 
RRB Recruitment 2019: सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रेलवे (Railway) बंपर वैकेंसी निकालने वाला है. हाल ही में रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने बेरोजगारों के लिए बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि रेलवे (RRB) में 2 लाख 30 हजार पदों पर भर्तियां की जाएगी. बता दें कि 2 लाख 30 हजार नए पदों पर होने वाली भर्ती में आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा. कुल 23 हजार पद आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए होंगे. ये भर्ती 2 फेज में होगी. पहले फेज में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा. ये नोटिफिकेशन फरवरी या मार्च में जारी किया जाएगा. यानी कि इस महीने मेगा वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. अगर इस महीन में 1 लाख 31 हजार 428 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया, तो इस महीने ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
06qj3bm
RRB Recruitment Notice

जबकि दूसरे फेज में 99 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए मई-जून 2020 में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.  बता दें कि पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने हाल ही में कहा था कि पिछले वर्ष हमने डेढ लाख लोगों को नौकरी देने का अवसर प्रदान किया था, अगले दो वर्षों में सेवानिवृति से होने वाली वैकेंसी और अन्य स्थानों के लिये कुल मिलाकर 4 लाख लोगों को नौकरी का अवसर रेलवे देने जा रहा है. यानी कि अगले 2 सालों में रेलवे 4 लाख लोगों की भर्ती करेगा.
आपको बता दें कि फिलहाल अभी ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है. ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट इस महीने जारी होना है. रेलवे भर्ती बोर्ड के अधिकारी ने NDTV को बताया, ''ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Result) फरवरी के मध्य में जारी किया जाएगा. रिजल्ट (RRB Result 2019) जारी करने के लिए अभी कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन रिजल्ट (RRB Group D Result 2019) जारी करने की तारीख तय करने के बाद रेलवे भर्ती बोर्ड की सभी वेबसाइट्स पर रिजल्ट से संबंधित एक नोटिस जारी किया जाएगा, जिसमें रिजल्ट जारी करने की तारीख दी गई होगी.''

Sunday, February 3, 2019

PUBG मोबाइल टूर्नामेंट रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन आज, जल्दी कीजिए नहीं तो गंवा देंगे 1 करोड़ रुपये

इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख है

मोबाइल पर गेम खेलने वालों की पहली पसंद बन चुका प्लेयर्सअननोन बैटलग्राउंड यानी PUBG गेम भारत में धूम मचा रहा है. अपने यूजर्स को लगातार अपडेट्स और फ्रेंडली बनाने के साथ इसके डेवलपर्स टेनसेंट गेम्स इसको लेकर अब भारत में सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं जिसकी आखिरी तारीफ आज यानी 23 जनवरी है. इस टूर्नामेंट में इनाम की राशि एक करोड़ रुपये रखी गई है.

पिछले साल के ‘Campus Championship’ के बाद PUBG Mobile India Series 2019 टेनसेंट गेम्स का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट है. जहां पिछले साल का टूर्नामेंट सिर्फ कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किया गया था, वहीं इस बार इसमें कोई भी भाग ले सकता है. इसके अलावा इसमें कोई रजिस्ट्रेशन फी भी नहीं रखी गई है. हालांकि, इसमें एक शर्त जरूर है कि इस टूर्नामेंट में वही भाग ले सकता है जो 20वें लेवल पर हो या उसे क्रॉस कर चुका है.

ये भी पढ़ें: शियोमी का 48 MP कैमरे वाला फोन लॉन्‍च, 10 हजार रुपये में मिलेगा



एसे करें रजिस्ट्रेशन
इस टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख है. अगर आप इसमें भाग लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले http://pubgmobile.in/indiaseries पर जाकर लॉगिन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपने स्कॉड आईडी के जरिए किसी स्कॉड में शामिल हो सकते हैं या फिर अपना खुद का स्कॉड क्रिएट कर अपने फ्रेंड्स को इनवाइट कर सकते हैं. इस टूर्नामेंट में दो क्वॉलिफाइंग राउंड के साथ एक ग्रैंड फिनाले होगा. यह सभी गेम एशिया सर्वर रिजन में थर्ड-पर्सन मोड में खेले जाएंगे.


पहला क्वॉलिफायर राउंड 21 जनवरी से 27 जनवरी तक होगा, जिसमें सभी रजिस्टर्ड प्लेयर्स को अपने स्कॉड मेंबर्स के साथ Erangel में 15 क्लासिक राउंड्स खेलने होंगे. इसमें से 10 बेस्ट राउंड में किल काउंट, रैंक, सर्वाइवल टाइम, एक्यूरेसी, टीम प्ले आदि के आधार पर प्लेयर्स को अगले राउंड के लिए चुना जाएगा.

ये भी पढ़ें: डुअल फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Huawei Y9 (2019) स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

दूसरे क्वॉलिफायर्स राउंड को ‘Online Playoffs’ नाम दिया गया है जो 10 से 24 फरवरी के बीच खेला जाएगा. इसका पहला राउंड 10 से 15 फरवरी के बीच खेला जाएगा, जिसमें 2000 स्कॉड्स को 20-20 के 100 स्कॉड्स में बांट दिया जाएगा. इसके बाद सभी ग्रुप्स एक दूसरे से लड़ेंगे और उसके बाद सभी ग्रुप में से 4-4 स्कॉड्स को अगले राउंड के लिए चुना जाएगा.

Playoffs का दूसरा राउंड 16 से 19 फरवरी तक होगा जिसमें पहले राउंड के 400 स्कॉड्स 20-20 स्कॉड के 20 स्लॉट में बांट दिया जाएगा. वे सभी एक दूसरे से लड़ेंगे और फिर टॉप के 4 स्कॉड को थर्ड राउंड के लिए चुना जाएगा.

ये भी पढ़ें: सिर्फ 599 रुपये में मिल जाएगा सेल्फी वाला फोन और भी हैं धांसू फीचर्स

इसके बाद तीसरा राउंड 21 से 24 फरवरी के बीच होगा जिसमें 80 को 20-20 के चार ग्रुप में बांटा जाएगा और उसमें से पांच स्कॉड ग्रैंड फिनाले के लिए चुने जाएंगे. इतना होने के बाद ग्रैंड फिनाले मार्च में होगा जिसमें टॉप की 20 टीम होंगी जो लास्ट राउंड में खेलेंगे और चिकन डिनर के साथ इनाम भी जीतेंगे.

Online Help..........Try.....New......And...Earn..Some.....Money....||: PUBG गेम पर बैन लगाने के लिए 11 साल का बच्चा पहुंच...

Online Help..........Try.....New......And...Earn..Some.....Money....||: PUBG गेम पर बैन लगाने के लिए 11 साल का बच्चा पहुंच...: याचिकाकर्ता अहद ने दलील दी है कि ये गेम बच्चों को गुस्सैल और हिंसक बना रहा है. साथ ही जनहित याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट महाराष्ट्र स...

PUBG गेम पर बैन लगाने के लिए 11 साल का बच्चा पहुंचा हाईकोर्ट

याचिकाकर्ता अहद ने दलील दी है कि ये गेम बच्चों को गुस्सैल और हिंसक बना रहा है. साथ ही जनहित याचिका में कहा गया है कि हाईकोर्ट महाराष्ट्र सरकार को आदेश दे कि इस गेम पर तुरंत बैन लगाया जाए.

PUBG गेम पर बैन लगाने के लिए 11 साल का बच्चा पहुंचा हाईकोर्ट
1 साल के एक लड़के ने PUBG पर बैन लगाने की मांग की है. इस लड़के ने इसको लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में एक अर्जी लगाई है. अहद नज़ीम नाम के इस लड़के ने अपने मां के जरिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है.

अहद ने दलील दी है कि ये गेम बच्चों को गुस्सैल और हिंसक बना रहा है. साथ ही जनहित याचिका में कहा है कि हाईकोर्ट महाराष्ट्र सरकार को आदेश दे कि इस गेम पर तुरंत बैन लगाया जाए. इससे पहले बुधवार को इस लड़के ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार को चिट्टी लिखी थी. चार पन्‍नों की इस चिठ्ठी के माध्‍यम से बच्‍चे ने ऑनलाइन गेम पबजी (PUBG) को बैन करने की मांग की है.

PUBG पर मोदी के ठहाकेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 'परीक्षा पे चर्चा' में छात्रों, शिक्षकों और पेरेंट्स के कई सवालों के जवाब दिए. इसी दौरान एक बच्चे की मां ने उन्हें बताया कि उनका बच्चा पहले पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन ऑनलाइन गेम्स के चलते वह पढ़ाई में ध्यान कम देने लगा है. इस पर पीएम ने कहा- ये PUBG वाला है क्या?

इसके बाद पीएम ने कहा, 'बच्चों का गेम खेलना समस्या भी है और समाधान भी है. हम अगर चाहें कि हमारा बच्चा टेक्नोलॉजी से दूर चला जाए तो उसे पीछे धकेलना होगा, लेकिन उस टेक्नोलॉजी का कैसे उपयोग करना है यह महत्वपूर्ण है.''

क्या है PUBG गेम?पबजी मोबाइल पर खेला जाने वाला एक पॉपुलर गेम है. इसके चलते बच्‍चे पढ़ाई से भटक रहे हैं. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि महाराष्‍ट्र सरकार ने गेम पर रोक लगा दी है. हालांकि वह सिर्फ अफवाह निकली, लेकिन गुजरात सरकार ने बाकायदा नोटिस जारी कर इस गेम पर रोक लगाई है.

पढ़ाई छोड़ PUBG खेल रहे लोग इन 5 स्टेप्स से छोड़ें गेमिंग की लत

PUBG गेम के पीछे हर उम्र के लोग पागल हो चुके हैं. ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में इस समय PUBG सबसे ज्यादा पाप्युलर है. ये गेम है ही इतना जबरदस्त की आप इसे खेले बिना रह नहीं सकते.


पढ़ाई छोड़ PUBG खेल रहे लोग इन 5 स्टेप्स से छोड़ें गेमिंग की लत
PUBG Mobile: पबजी मोबाइल गेम पूरी दुनिया में 18 मार्च 2018 को लॉन्च किया गया था.
नई दिल्ली: CBSE और यूपी बोर्ड (UP Board) की परीक्षाएं नजदीक हैं, लेकिन कई स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी करने की जगह ऑनलाइन गेम खेलने में लगे हुए हैं. ये गेमिंग की लत होती ही ऐसी है, एक बार गेम में मन लग जाता है, तो कहीं और मन नहीं लगता. पिछले साल ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गेम खेलने की लत को मानसिक रोग की श्रेणी में शामिल किया है, जिसे 'गेमिंग डिसऑर्डर' नाम दिया गया है. ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में इस समय PUBG सबसे ज्यादा पाप्युलर है. ये गेम है ही इतना जबरदस्त की आप इसे खेले बिना रह नहीं सकते. गेल खेलने में कोई बुराई नहीं है लेकिन अगर आप सारा समय गेमिंग में ही खराब कर रहे हैं, तो ये आपके लिए काफी नुकसान देह और बुरा है. PUBG का मोबाइल वर्जन सबसे ज्यादा खेला जाता है. PUBG Mobile चीन में 9 फरवरी 2018 और पूरी दुनिया में 18 मार्च 2018 को लॉन्च किया गया था. देखते ही देखते ये गेम लोगों के बीच पाप्युलर हो गया. करीब 20 करोड़ से ज्यादा लोग इस गेम को डाउनलोड कर चुके हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दुनिया की कितनी आबादी इस गेम की दिवानी है. भारत में इस गेम को खेलने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. जिन लोगों ने कभी अपनी जिंदगी में गेम नहीं खेला वो भी इस खेम पर घंटों समय खराब कर रहे हैं. इस गेम के ग्राफिक्स बेहद कमाल के हैं और आप इस गेम को अपने दोस्तों के साथ, किसी अजनबी के साथ या अकेले खेल सकते हैं. हर उम्र के लोग इस गेम के पीछे पागल हो चुके हैं. कई स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई छोड़ इस गेम में लगे हुए हैं. उनमें से कई ऐसे हैं, जो ये गेम खेलना कम या खेलना बंद करना चाहते हैं, लेकिन गेमिंग के कीड़े को नहीं निकाल पा रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं, जिनको फॉलों कर आप गेमिंग की लत छोड़ सकते हैं. 
PUBG की लत छोड़ने के 5 स्टेप्स 
  1. किसी भी लत को एक बार में नहीं छोड़ा जा सकता है. सिगरेट और शराब की तरह गेमिंग की लत (Gaming Addiction) भी धीरे-धीरे ही छूटती है. अगर आप इस गेम को अकेले खेलेंगे तो जरूर बोर हो जाएंगे. जब गेम में आपके दोस्त नहीं होंगे तो आपके लिए ये बोरिंग हो जाएगा. साथ ही अकेले जल्दी मरने और चिकन डिनर न मिल पाने के चलते आप इस गेम से बोर होते जाएंगे और आप खेम खेलना धीरे-धीरे कम कर देंगे.
  2. पहले स्टेप के बाद जब आप गेम (PUBG) से बोर होने लगेंगे, तो खाली समय में अपने किसी दोस्तों से मिलें और पबजी गेम के अलावा किसी अन्य टॉपिक पर बात करें. वर्चुअल दुनिया से निकलकर असली दुनिया में लोगों से मिले और मौज मस्ती करें.
  3. दूसरे स्टेप के बाद आप काफी हद तक खुद को इस गेम से दूर रख पाएंगे, लेकिन अब आपके पास वो 2-3 घंटे खाली पड़े होंगे जिसमें आप खेम खेलते थे. इस खाली समय में आप टीवी देख सकते हैं, किताबें पढ़ सकते हैं या मूवी भी देख सकते हैं.
  4. तीसरे स्टेप तक आने के बाद आप गेमिंग की वर्चुअल दुनिया से दूर हो जाएंगे और अब आप परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. धीरे-धीरे वापस से आपका मन पढ़ाई में लगने लगेगा. 
  5. कभी खाली न बैठें. कुछ न कुछ करें कोई काम निकाल लें या अपनी किसी हॉबी को समय दें. आप जितना समय खाली रहेंगे उतना ही बोर होंगे और गेम में समय खराब करने लग जाएंगे.

Saturday, February 2, 2019

Kala Shah Kala Trailer: दूल्हे को देखकर रो पड़ी दुल्हन, Video इंटरनेट पर हुआ वायरल

पंजाबी फिल्म (Punjabi Movie) 'काला सा काला' (Kala Shah Kala) का ट्रेलर जी स्टूडियोज के यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज कर दिया गया है.

Kala Shah Kala Trailer: दूल्हे को देखकर रो पड़ी दुल्हन, Video इंटरनेट पर हुआ वायरल
पंजाबी फिल्म (Punjabi Movie) 'काला सा काला' (Kala Shah Kala) का ट्रेलर रिलीज

खास बातें

  1. पंजाबी फिल्म का ट्रेलर 'काला सा काला'
  2. वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल
  3. 14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म
नई दिल्ली: 
पंजाबी फिल्म (Punjabi Movie)  'काला सा काला' (Kala Shah Kala) का ट्रेलर जी स्टूडियोज के यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज कर दिया गया है. पंजाबी फिल्म का यह ट्रेलर इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस फिल्म में लीड एक्टर बिन्नू ढिल्लन व एक्ट्रेस सरगुन मेहता हैं. दोनों ही फिल्म में काफी धमाल मचा रहे हैं. बिन्नू फिल्म में सुंदर लड़की से शादी करना चाहता है, लेकिन लड़की सरगुन मेहता अच्छे लड़के के तलाश में रहती हैं. फिलहाल 2 मिनट 46 सेकेंड के ट्रेलर को देखने के बाद खूब हंसी छूटेगी. कई बार ऐसी मजेदार घटनाएं होती हैं कि फिल्म देखने के लिए उत्सुक हो जाएंगे. 'काला सा काला' (Kala Shah Kala) फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी.
देखें वीडियो-


'काला सा काला' (Kala Shah Kala) फिल्म एक पंजाबी फिल्म है. इस फिल्म को अमरजीत सिंह ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में बिन्नू ढिल्लन, सरगुन मेहता के अलावा जॉर्डन संधू, करमजीत अनमोल, हर्बी संघा, निर्मल ऋषि, बीएन शर्मा, गुरमीत साजन, अनीता देवगन और शहनाज गिल भी हैं.


0टिप्पणियां
इस फिल्म को हरसिमरन ढिल्लन, जीएस ढिल्लन, आंचल कौशल, करण सोनी और फिल्म के लीड एक्टर बिन्नू ढिल्लन खुद भी प्रोड्यूसर हैं. फिल्म के डायलॉग राकेश धवन ने दिया है. म्यूजिक बंटी बैंस, जयदेव कुमार, जग्गी सिंह ने दिया है.

PUBG टूर्नामेंट 2019 में जो बनेगा विनर उसको मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, चिकन डिनर के साथ बन सकते हैं करोड़पति

मोबाइल गेम पबजी मोबाइल ने अपने लांच के बाद से शानदार कामयाबी हासिल की है और अब तक इसके 20 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.


 SHARE

PUBG टूर्नामेंट 2019 में जो बनेगा विनर उसको मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, चिकन डिनर के साथ बन सकते हैं करोड़पति
PUBG India 2019 में जो बनेगा विनर उसको मिलेंगे 1 करोड़ रुपये.

मोबाइल गेम पबजी मोबाइल ने अपने लांच के बाद से शानदार कामयाबी हासिल की है और अब तक इसके 20 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं. इसकी निर्माता टेन्सेंट गेम्स और पबजी कापोर्रेशन ने ओपो पबजी मोबाइल इंडिया सीरीज 2019 की घोषणा की हैं जो कि भारत में आयोजित होने वाला पहला आधिकारिक ओपन-टू-ऑल टूर्नामेंट होगा.
इस सीरीज के विजेता को 1 करोड़ रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी. कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि यह देश में ई-स्पोर्ट के लिए एक टिकाऊ पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने की दिशा में प्रतिबद्धता जाहिर करने वाला ठोस कदम है. इस टूर्नामेंट में भाग लेकर 1 करोड़ रुपये की शानदार पुरस्कार राशि के अलावा ओपो द्वारा प्रायोजित फोन भी जीते जा सकते हैं. 
8bv5p9ic

0टिप्पणियां
बयान में कहा गया कि कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में पहले आधिकारिक पबजी मोबाइल कैंपस चैंपियनशिप का आयोजन किया था, जिसे जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था. इस टूर्नामेंट के लिए 30 शहरों के 1000 से अधिक कॉलेजों से तीन सप्ताह के भीतर 2,50,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन मिले हैं. 

Thursday, January 31, 2019

पब जी लाइट गेम कैसे डाउनलोड करे...........||स्टेप में'''100%वर्क ||

हेलो दोस्तों आज में आप को बताऊगा पब जी लाइट कैसे  डाउनलोड करे तो मेरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े .......

 Image result for solo vpn image
तो दोस्तों सबसे पहले आपको playstore पर जाकर solo vpn नाम डालकर सर्च करना है फिर आपके सामने कुछ इसतरह का पेज खुलकर आयगा जो की उपर दिखाया गया है तो आपको इसे install कर लेना है  |                                                                   Image result for solo vpn image

फिर आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जो की उपर दिखाई गयी है आपको इस में से brasil country को स्क्लेक्ट करना है फिर ये कुछ इस तरह की विंडो दिखेगा

Image result for solo vpn image                        

यहाँ पर आपको कनेक्ट पर क्लिक करना है| और तब तक इंतजार करना है  आपको बता दे की पब जी लाइट गेम सिर्फ दो देशो में लोंच किया गया है जो की ब्राज़ील और फ्लिनिपिया है इसलिय इसे भारत और अन्य  देशो में नही खेला जा सकता है लेकी अगर आप हमारे बताय हुए स्टेपो को फोलो करते है तो आप इसे कही पर भी खेल पायगे | जब यह कनेक्ट  हो जाय तब आप को प्ले स्टोर का डाटा सेटिग्स में जाकर उसे क्लियर करना है फिर प्ले स्टोर खोलकर वहाँ पर पब जी लाइट सर्च करना है और उसे इनस्टॉल करना है |





जब यह इनस्टॉल हो जाय तब आपको पब जी लाइट खोलने से फले solo vpn में जाकर फिर से ब्राज़ील पर क्लिक कर के उसे कनेक्ट करना है | 





फिर आप पब जी लाइट को अपनी फेसबुक से कनेक्ट कर पब जी लाइट का आनन्द उठा सकते है














Thursday, January 3, 2019

Credit Card क्या है जाने क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में

बैंक क्रेडिट कार्ड क्या होता है जानिए Credit Card के फायदे और नुकसान के बारे में

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के बारे में आपने जरुर सुना होगा शायद आपमें से कोई होगा जो इसका इस्तेमाल भी करता हो या किया हो वैसे तो Credit Card | क्रेडिट कार्ड दिखने में बिलकुल Debit Card | डेबिट कार्ड के जैसे प्लास्टिक का कार्ड होता है लेकिन इसके कार्य और यूज़ डेबिट कार्ड से अलग होते है अक्सर लोगों के मन में Debit Card और Credit Card को लेकर कई गलतफहमियाँ होती है जिसके कारण लोग अक्सर जानकारी के अभाव में Debit Card और Credit Card में अंतर जाने बिना एक ही समझ लेते है लेकिन ऐसा कुछ भी नही Debit Card और Credit Card दोनों में बहुत ही अंतर है जिन्हें समझने के लिए आपको इस पोस्ट को ध्यान से पढने की जरूरत है तो चलिए आज हम Credit Card के बारे में जानते है
और जैसा की हमने पिछले पोस्ट में ही Debit Card के बारे में बता दिया था अगर Debit Card के बारे वह पोस्ट पढना चाहते है तो Debit Card के इस पोस्ट को नीचे लिंक से पढ़ सकते है
डेबिट कार्ड क्या है जानिये Debit Card के फायदे और नुकसान के बारे में
तो चलिए अब Credit Card के बारे में जानते है जैसा की जानते है की आजकल बैंकिंग प्रणाली बहुत मजबूत हो गई है कोई भी छोटा या बड़ा काम बैंक के बिना संभव नहीं है आज हर व्यापारी बैंक से जुड़ा है जैसे-जैसे बैंक के ग्राहक बढ़ने लगते है वैसे-वैसे बैंक अपने ग्राहकों को नई-नई सुविधाएँ देने लगता है इसी कारण बैंक ने अपने ग्राहकों को Credit Card | क्रेडिट कार्ड की सुविधा दिया है लगभग आजकल सभी बैंक इसकी सुविधा देते है तो आईये जानते है क्रेडिट क्या है और इसके फायदे तथा नुकसान क्या है?

क्रेडिट कार्ड क्या है

What Is Credit Card in Hindi

Credit Card | क्रेडिट कार्ड बैंक द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा है जिसके अंतर्गत बैंक अपने ग्राहक को Plastics Card के रूप में Credit Card के जरिये एक उधार लिमिट देता है और ग्राहक उस उधार लिमिट तक पैसे को यूज़ कर सकता है मान लीजिये आपके पास एक क्रेडिट कार्ड | Credit Card है और बैंक ने उसमे आपको 60 हजार रूपये की उधार लिमिट दे रखी है तब आप 60 हजार रूपये तक कुछ भी उस कार्ड की मदद से खरीद सकते है और उसका पेमेंट उस Credit Card के जरिये आप यूज कर सकते है जो की लिमिट के जरिये मिले हुए पैसे से कट जायेगे
जैसे आपने इलेक्ट्रॉनिक शॉप से कोई 20 हजार की टीवी खरीदी तो जब आप दुकानदार के पास कार्ड स्वाइप करवाएंगे तो बैंक अपने आप उस दुकानदार को भुगतान करेगा और आपको वो पैसा बैंक को 50 दिन के अंदर वापिस लौटाना है अर्थात बैंक अपने ग्राहकों को उधार पेमेंट की सुविधा देता है और यह पैसा Credit Card द्वारा दी जाने वाली लिमिट हर बैंक की अलग अलग हो सकती है यानि यह बैंक तय करता है की Credit Card दी जाने वाली पैसे का भुगतान आपको कितने दिन के अंदर करना है
Credit Card से संबधित सभी बैंकों के अलग-अलग कानून और नियम होते है जिनको Credit Card लेने के बाद आपको मानना पड़ेगा और बैंक के नियम के हिसाब से ही उस Credit Card का यूज भी कर सकते है
जिस भी किसी व्यक्ति के पास Credit Card | क्रेडिट कार्ड है वो जो भी शौपिंग करेगा उसके 50 दिन के बाद उसे बैंक को वो पैसा वापिस लौटाना है और जैसा की हमने ऊपर बताया की यूज किये गये पैसे को बैंक को लौटाने यानि Return करने के दिन फिक्स होते है यानि कितने दिन में आप उस पैसे को लौटा सकते है तो आईये जानते है कौन लोग Credit Card का इस्तेमाल कर सकते है?

किसे मिलता है क्रेडिट कार्ड | क्रेडिट कार्ड के लिए योग्यता

Eligibility for Credit Card in Hindi

हर किसी को क्रेडिट कार्ड नहीं मिलता है इसके लिए कुछ बैंक द्वारा देने के लिए नियम निर्धारित होते है जो लोग इसे इसपर खरे उतरते है उन्हें ही बैंक Credit Card देती है वैसे तो बैंक के सभी खाताधारक को यह सुविधा उपलब्ध होती है लेकिन क्रेडिट कार्ड देने से पहले बैंक उस अकाउंट होल्डर की बैंक डिटेल्स, इनकम आदि देखती है की जिस व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है क्या वो भविष्य में बैंक को पैसा दे पाने में समर्थ होगा ये सब बैंक Account Holder के खाते के Bank Statement को चेक करती है
इसी बेसिस पर बैंक Credit Card | क्रेडिट कार्ड की लिमिट तय करता है अगर आप किसी प्राइवेट कम्पनी में नौकरी करते है तो आप बैंक में FD (Fixed Deposit) करवा कर क्रेडिट कार्ड ले सकते है क्रेडिट कार्ड में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सिविल स्कोर होता है अगर आपका सिविल स्कोर मजबूत और अच्छा होगा तो बैंक आपको ज्यादा लिमिट का Credit Card दे सकता है
तो ऐसे में अगर आपको Credit Card की आवश्कयता है तो आपके पास अपना बैंक अकाउंट, Pan Card, Bank Statement, ID Proof, Aadhar Card जैसे चीजो का होना जरुरी है अगर आप इन सभी चीजो को रखते है तो आप भी Credit Card Apply कर सकते है

क्रेडिट कार्ड के फायदे

Benefit Of Credit Card in Hindi | Credit Card Ke Fayde

तो चलिए अब Credit Card के फायदे के बारे में जानते है जिससे इन फायदों को जानने के बाद आप भी Credit Card के लिए Apply करना चाहेगे
  • Credit Card के मदद से आप कहीं से भी Online Shopping कर सकते है
  • आप Online Shopping के दौरान Credit Card की मदद से EMI पर भी इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे फ़ोन, टीवी, वाशिंग मशीन आदि ले सकते है
  • बहुत से Offline और Online Store पर Credit Card | क्रेडिट कार्ड की मदद से Shopping करने पर Discount भी मिलता है
  • Credit Card के मदद से आप अपने महीने के खर्चे को मैनेज कर सकते है
  • अगर आपके पास Credit Card है तो आपको कहीं पर भी नकद कैश ले जाने की जरूरत नहीं है आपका Credit Card ही आपका चलता फिरता वैलेट होगा जिसे स्वाइप के जरिये यूज कर सकते है
  • अगर आपके पास कैश नहीं है तो भी आप सामान को खरीद सकते है और बैंक को 50 दिन बाद भुगतान कर सकते है
  • Credit Card | क्रेडिट कार्ड आपके सिविल स्कोर को बहुत मजबूत करता है और बढाता है जिससे आप भविष्य में कोई भी लोन लेने के योग्य हो जाते है
  • क्रेडिट कार्ड का यूज़ करने से कई सारे रिडीम पॉइंट, कैशबैक ऑफर आदि मिलते है
  • Credit Card का सबसे बड़ा यह फायदा होता है की आपको किसी व्यक्ति से उधार लेने की जरूरत नही पड़ती है क्योकि Credit Card पहले से ही Advance में आपको पैसे खर्च करने की Credit Card के जरिये लिमिट देता है जिसे आप एक निश्चित तय सीमा के भीतर उस पैसे को चुका सकते है
  • Credit Card के जरिये Cashless Economy को भी बढ़ावा दे सकते है
  • Credit Card एक ऐसा कार्ड है जिसमे पहले आप खर्च करते है बाद में उस पैसे को चुकाने पड़ते है यदि फिर भी उतने दिन में पैसे नही चुका पाते है तो Credit Card के बनने वाले Minimum राशि को अदा करके बाकी पैसे को Credit Card के महीने बनने वाले Statement में चुका सकते है जिससे खुद के ऊपर पड़ने वाले पैसे के अतिरिक्त बोझ से बचा जा सकता है
  • Credit Card का एक फायदा यह भी है की आपको बैंक से छोटे राशि के लिए लोन नही लेने पड़ते है जो छोटे छोटे कामो को क्रेडिट कार्ड के पैसे से कर सकते है

क्रेडिट कार्ड के नुकसान

Losses Of Credit Card | Disadvantage of Credit Card in Hindi

वैसे तो हर चीज के 2 पहलू होते है एक फायदा तो दूसरा नुकसान, ऐसा ही कुछ Credit Card के मामले में भी है एक तरफ जहा Credit Card के ऊपर बताये गये इतने सारे फायदे है तो दुसरे इसके कुछ नुकसान भी हो सकते है लेकिन Credit Card को सही तरीके से यूज करे तो इन होने वाले नुकसान से बचा भी जा सकता है
तो चलिए Credit Card के इन नुकसानों के बारे में जानते है जिससे पहले से खुद को अलर्ट रखकर Credit Card के होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकता है
  • अगर आपके पास Credit Card होता है तो आपको कभी पैसों की कमी महसूस नहीं होती जिससे आपकी फिजूलखर्ची बढती है और खर्चों पर से नियन्त्रण हट जाता है
  • अगर आपने Credit Card के पेमेंट में देरी की तो यह आपके क्रेडिट स्कोर को कम करता रहेगा
  • समय पर भुगतान किया तब तो अच्छा है लेकिन लेट भुगतान पर इसके चार्ज और ब्याज बहुत ज्यादा है इसलिए समय पर भुगतान करके एक्स्ट्रा लगने वाले चार्जेज से खुद के पैसे को बचा सकते है
  • ऑनलाइन फ्रॉड इतना तेजी से बढ़ रहा है जिससे कई Credit Card हैक होने लगे है, इसलिए आपको हर समय सतर्क रहने की जरूरत है
  • हालाँकि बैंक जब अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड देता है तब वो कहता है की इसमें टाइम पर भुगतान पर कोई चार्ज और ब्याज नहीं है लेकिन उसमे कई शर्तें सम्मिलित है जिसके बारे में लोगों को ज्ञान नहीं होता है और उनसे चार्ज वसूला जाता है
  • अगर आप क्रेडिट कार्ड का भुगतान कैश में करोगे तो भी आपको चार्ज देना पड़ेगा इसलिए ध्यान रखें और ऑनलाइन भुगतान करें
  • Credit Card | क्रेडिट कार्ड का यूज़ करने से आपको रिडीम पॉइंट भी मिलते है लेकिन इसके बारे में ना आपको ज्ञान होता है और ना ही बैंक वाले बताते है जिसकी वजह से कई रेडीम पॉइंट खत्म हो जाते है
  • कई क्रेडिट कार्ड पर सालाना शुल्क भी लगता है लेकिन बैंक इसके बारे में भी सही से नहीं बताता है वैसे बहुत सारे बैंक इसके फ्री के दावे भी करते है लेकिन सही जानकारी Credit Card लेते समय ही पता कर लेना बेहतर होता है जिससे बाद में एक साल पूरे होने पर लगने वाले बैंक चार्जेज से बच सकते है
  • अगर आपने सही से Credit Card | क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया तो यह आपके सिविल स्कोर को एकदम से गिरा देगा जिससे आप भविष्य में कोई लोन नहीं ले पाएंगे
  • Credit Card का ब्याज लोन के अमाउंट से भी ज्यादा होता है. इसकी पेनल्टी और ब्याज आदि मिलाकर 40 से 50% तक चला जाता है इसीलिए इन ब्याजो को भी ध्यान रखना जरुरी होता है
तो अब आप इस पोस्ट में आप अच्छे से समझ गए होंगे की Credit Card | क्रेडिट कार्ड क्या है, इसे कौन ले सकता है, इसके फायदे और नुकसान क्या है तो ऐसे में अब आपको समझना है की आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना है या नहीं
तो आपको यह पोस्ट Credit Card क्या है जाने क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान के बारे में | Credit Card Kya Hai Bank What is Debit Card in Hindi के ऊपर दी गयी जानकारी कैसा लगा कमेंट में हमे जरुर बताये और Credit Card से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना चाहते है तो हमे कमेंट के जरिये पूछ सकते है