Search This Blog

Tuesday, December 25, 2018

Thursday, December 20, 2018

Apple Store के लिए फ्री Apple Id कैसे बनाये

Apple Store के लिए फ्री Apple Id कैसे बनाये
जैसे हम एंड्राइड की एप्प्स को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर का इस्तेमाल करते है वैसे ही एप्पल स्टोर से अगर कुछ भी डाउनलोड करना होतो हमें एप्पल ID की जरूरत पड़ती है .जैसे हम गूगल स्टोर पर बिना Login किये कुछ भी डाउनलोड नहीं कर सकते वैसे ही एप्पल स्टोर से बिना एप्पल ID के कुछ डाउनलोड नहीं कर सकते चाहे एप्पस फ्री हो
तो आज मैं आपको इसी बारे में बताउंगा की कैसे आप एप्पल स्टोर के लिए एप्पल ID फ्री में बना सकते है.उसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड का की भी जरूरत नहीं पड़ेगी . बिना क्रेडिट कार्ड के भी आप अपना अकाउंट बना सकते है .

Apple Store के लिए फ्री Apple Id कैसे बनाये

  • एप्पल स्टोर पर ID बन के लिए आपको सबसे पहले एप्पल स्टोर पर जाना पड़ेगा .
  • Apple Store को ओपन करे
  • Apple स्टोर ओपन होने के बाद में आपको निचे फुटर में “Top Chart” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है .
  • अब आपको एप्पल स्टोर की सारी टॉप अप्प्स दिखाई देंगी 
अब यंहा पर आपको फ्री की जो TAB है उस पर क्लिक करना है क्योंकि हमें फ्री में एप्पल की ID बनानी है तो फ्री की तब पर क्लिक करे. अब आपको एप्पल स्टोर की फ्री अप्प्स की लिस्ट दिखेगी . किसी भी एप्प के को आप इनस्टॉल करने के लिए जब GET के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपको Sign In के लिए कहेगा.
              
                  
  • अब आपको एप्पल ID बनाने के लिए Create न्यू एप्पल ID पर क्लिक करना है .
  • Create पर क्लिक करते ही आपको सबसे पहले कंट्री सेलेक्ट करनी है और नेक्स्ट पर क्लिक करे
  • फिर एप्पल की Term And Condition को Agree करे
  • फिर आपको अपनी ईमेल ईद भरनी है जिसे आप एप्पल ID की तरह इस्तेमाल करना चाहे है.
  • फिर पासवर्ड भरें जो आप एप्पल ID पर लगाना चाहते है और पासवर्ड को दुबारा भरे
  • फिर आपको कुछ सवाल के जवाब भर ने है जिस से अगर आप कभी भी पासवर्ड भूल जाते हो तो उन सवालो का जवाब दे कर अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है .
  • फिर एक और ईमेल ID दे सकते है जिसकी मदद से भी आप पासवर्ड को रिसेट कर सकते है
  • फिर अपनी Date Of Birth भरे
  • फिर नेक्स्ट पर क्लिक करे
अब आपको पेमेंट का ऑप्शन दिखायेगा लेकिन वंहा पर “None ” को सेलेक्ट करे और निचे आपको Billing1 डिटेल्स में अपना एड्रेस भरना है नाम से लेकर फ़ोन नंबर तक सब कुछ भर कर नेक्स्ट पर क्लिक करे.
अब आप अपनी ईमेल ID को ओपन करे , वंहा पर आपको एप्पल ID के लिए वेरिफिकेशन ईमेल मिलेगी उसे ओपन करे और उसमें जो वेरिफिकेशन लिंक होगा उस पर क्लिक करे .
लिंक ओपन होते ही आपसे आपकी ईमेल ID और पासवर्ड पूछेगा वंहा अपनी ईमेल इस भरे और एप्पल ID का पासवर्ड भरें और Continue पर क्लिक करे . आपकी ईमेल ID वेरीफाई हो गई और आपकी एप्पल ईद भी बन गई .
अब वापिस एप्पल स्टोर पर जाइए और फ्री की तब में जाइए और किसी भी एप्प्स को डाउनलोड के लिए क्लिक करे Sign In में अपनी Apple ID भरिये और अप्प्स आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाये.एप्पल ईद का पासवर्ड की कुछ सेटिंग आप से पूछी जाएगी कि आप इसका पासवर्ड सेव करना चाहते है या हर 15 मिनुत में ये पासवर्ड दुबारा मांगेगा तो हर 15 मिनट में आपको पासवर्ड भरना पड़ेगा. तो उसे आप “Always Require ” या “Require After 15 Minutes” में से कोई भी सेलेक्ट कर सकते है .


इस पोस्ट में आपको नई एप्पल ईद एप्पल ईद लोगिन एप्पल ईद कैसे बनाते है कैसे सेब आईडी या पासवर्ड के बिना Iphone सक्रिय करने के लिए Apple Id Create एप्पल ईद क्रिएट Apple Id Password Change एप्पल ईद कैसे तोड़े के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

Paytm का KYC Verify कैसे करे [पूरी जानकारी with pictures].

Paytm Users के लिए भी KYC (Know Your Customer) Verification कराना अनिवार्य हो गया है. एक Paytm KYC Customer को बहुत फायदें मिलते है. वहीं जिन्होंने Paytm Wallet को Upgrade नहीं किया है. उनको Paytm VIP Customer के विशेष फायदें (Benefits) नहीं मिल पाते है.
यदि आप भी Paytm से ऑनलाईन भुगतान करते है. तो यह Tutorial आपके लिए ही है. क्योंकि इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि Paytm Wallet का KYC Verification कैसे करें? Paytm में आधार कार्ड Link कराने का तरीका क्या है? अपना Paytm KYC Update कैसे करें?
इसके अलावा आप जानेंगे कि KYC Verify कराने के क्या फायदें है? आपको KYC Verification क्यों कराना चाहिए?
इससे पहले कि आप अपना Paytm KYC Verify करें. हम आपको पहले KYC के बारे में बता देते है कि KYC क्या है? KYC Verification क्यों जरूरी है? KYC Verification के लिए आवश्यक दस्तावेज (KYC Documents) कौन-कौनसे है?

KYC क्या है – What is KYC?

Paytm KYC Verification Kaise Kare in Hindi
KYC – Know Your Customer यानि KYC का हिंदी में मतलब “अपने ग्राहक को जानें,” होता है. KYC वित्तिय क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय Term है. इसक इस्तेमाल वित्तिय संस्थाएँ (Financial Institutions) अपने ग्राहक की पहचान सत्यापित (Identity Verified) करने के लिए करती है.
दरअसल, बैंक, बीमा कम्पनी आदि संस्थाएँ ग्राहकों को अपनी सेवाएँ देने से पहले उसकी पहचान सत्यापित (Verified) करना चाहती है. इस प्रक्रिया के लिए ये KYC का इस्तेमाल करती है. KYC के द्वारा ये ग्राहक की पहचान (ID Verification) और उसका पता (Address Verification) का सत्यापन करती है.
KYC Verification के लिए भारत सरकार (Indian Government) ने आधार कार्ड को KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज मान है. लेकिन, आप PAN Card, DL – Driving License, नरेेेेगा कार्ड (NREGA Card), Voter ID, पासपोर्ट आदि Documents से भी अपना KYC Verification करा सकते है.

Paytm में KYC Verification कराने के फायदे.

Paytm Wallet को KYC Verified कराने के बाद आप एक Paytm KYC Customer बन जाते है. अर्थात जिसका KYC Verified हो चुका है. आपका Paytm से आधार कार्ड Link हो जाता है. अब आप Paytm KYC User है ना कि Paytm Non-KYC User. आपको KYC Verification के निम्न फायदे होते है.
1. आपका Paytm Wallet Upgrade हो जाता है. इसका मतलब अब आप एक माह में ₹ 10,000 से ज्यादा खर्च कर सकते है.
2. आप अपने Paytm Wallet में ₹ 1,00,000 तक रख सकते है. जिसका उपयोग आप Paytm से भुगतान करने के लिए और Online Shopping करने के लिए कर सकते है.
3. आप एक Paytm KYC Customer है, तो आपको Special Offers और Paytm Cashback के ज्यादा मौके मिलते है.
4. आपके लिए Paytm Payments Bank में खाता खोलना आसान हो जाता है.

Paytm KYC के विभिन्न प्रकार

Paytm ने अपनी सेवाओं की आसान पहुँच को बनाये रखने के लिए तीन प्रकार की KYC अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाई हैं. प्रत्येक KYC के अपने फायदे और सीमा हैं. जिसके बारे में नीचे देख सकते हैं.
  1. Min KYC
  2. Self KYC
  3. Full KYC
विभिन्न प्रकार की KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज और उसकी सीमा के बारे में नीचे देख सकते हैं.

Different Type of Paytm KYC and Limitations in Hindi
स्रोत: पेटीएम

अब आपने विभिन्न प्रकार की KYC के बारे में तो जान लिया हैं. और प्रत्येक KYC के फायदे और नुकसान के बारे में जान लिया हैं. आइये अब प्रत्येक KYC Verification का तरीका क्या है? उसे भी जान लेते हैं.

1. Min KYC करने का तरीका

  • सबसे पहले अपना Paytm App को Download करके Open कीजिए. और KYC Icon पर टैप कीजिए.
  • सामने दिख रही IDs से अपनी ID Select कीजिए. मतलब आप कौनसी ID से KYC करान चाहते हैं.
  • अब ID Number और ID में जो आपका नाम है उसे लिखिए.
  • आपने जो जानकारी लिखि हैं उसे Confirm करने के लिए Check Mark कीजिए. और Submit कर दीजिए.
  • Congratulation! आपने सफलतापूर्वक Self KYC Verification कर लिया हैं.

2. Self KYC और Aadhaar Based KYC कराने का तरीका

  • Paytm App को Open कीजिए. और KYC Icon पर क्लिक कीजिए.
  • अपना आधार नम्बर लिखिए.
  • आपके Registered Mobile Number पर प्राप्त OTP को लिखिए.
  • पहचान को Confirm कीजिए.
  • इसके बाद अपनी जानकारी भरीए. और Submit कर दीजिए.
  • Congratulation! आपने Aadhaar Based KYC सफलतापूर्वक कर ली है.

3. Full Paytm KYC Verify करवाने का तरीका

Paytm को KYC Verify करवाना बहुत ही आसान है. आप सिर्फ अपने आधार कार्ड या किसी भी मान्य Government ID से Full KYC Verification की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है. इसके लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow कीजिए.
1. सबसे पहले आपको Paytm App को Download करना है. यदि आप पहले से Paytm App का उपयोग करते है, तो आप Paytm App को Update करिए. इसके लिए Play Store में जाएं. और इसे Update कीजिए.
2. इसके बाद Paytm App को Open कीजिए और Profile पर टैप कीजिए. अब आपके सामने आपकी Paytm Profile Open है. यहाँ से आपको “Get your KYC done” के नीचे बने बटन “Request Now” पर टैप करनी है.
3. अब आपके सामने KYC को Complete करने का फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म मे आपको कुल 4 कार्य करने है. पहला 12 अंको का आधार नम्बर इसमें लिखे, दूसरा आधार कार्ड में आपका जो नाम है उसे लिखे, तीसरा I agree to the Terms & Conditions के सामने वाले बॉक्स पर टिक करें और चौथा Proceed पर टैप करके आगे बढे.
enter aadhaara no
4. अब आपके सामने KYC को Complete करने के लिए दो विकल्प सामने होंगे. पहला Visit a KYC Center (जो by default ख़ुलेगा) और दूसरा Request a Visit होगा. यहाँ से आपको अपनी सुविधानुसार KYC Option को चुनना है. और आगे बढना है. हम आपको नीचे एक-एक विकल्प के बारे में बता रहे है.
visit a kyc center
5. यदि आप यहाँ से पहले विकल्प यानि Visit a KYC Center को चुनते है. तो आपको अपना KYC Complete करने के लिए अपने नजदीकि Paytm KYC Center तक आधार कार्ड को लेकर जाना होगा. Paytm आपको आपकी Location के आधार नजदीकी Paytm KYC Centers के नाम बताएगा. जैसे आप ऊपर फोटो में देख सकते है. यहाँ जाकर आप अपना KYC Verification करवा सकते है.
6. और यदि आप दूसरे विकल्प यानि Request a Visit को चुनते है तो इसके लिए आपको पहले अपना पूरा Address Add करना होगा. अपना Address Add करने के लिए पहले Request a Visit पर टैप कीजिए. और अपने Address Detail भरकर Add Address पर टैप कर दीजिए.
request a visit.
7. ऐसा करने के बाद Paytm आपसे आपका पसंदीदा Address पूछेगा. यहाँ से आपको कुछ नही करना है. बस Request an Appointment पर टैप करना है. हाँ, यदि आपने पीछ भरे गए पते में कोई गलती की है तो आप उसे Edit पर जाकर सुधार सकते है. और यदि आप नया पता जोडना चाहते है तो आप Add a New Address पर जाकर नया पता जोड सकते है. और अपने लिए Appointment की Request भेज सकते है.
select a preferred address and request an appointment
8. Appointment की Request देने के बाद Paytm का कोई Agent आपके दिए गए पते पर आपके Documents Verify करने के लिए आएगा. जैसे ही आपके Documents Agent द्वारा Verify कर दिए जाएगें. आपका Paytm KYC Complete हो जाएगा.
Note:- सुप्रीम कोर्ट के आधार कार्ड पर नये आदेश के कारण फिलहाल KYC बंद है.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको बताया कि Paytm Wallet में KYC Verification कराने का तरीका क्या है? Paytm KYC Verification कराने के क्या फायदे है? Paytm Wallet को Upgrade कैसे करें? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यदि आपके मन में Paytm KYC Verification से संबंधित कोई भी प्रशन है तो आप हमे Comment के माध्यम से बता सकते है.

Mobile Phone से Paytm Account कैसे बनाते है?

आजकल Paytm Mobile Wallet काफी लोकप्रिय हो रहा है. लाखों लोग Paytm पर अपना Account बनाकर इसका उपयोग कर रहे है. और मजे से घर बैठे-बैठे ही अपना पानी, बिजली, गैस का बिल Online भर रहे है. इसके अलावा Mobile Recharge, Movies, Train, Flights आदि की Tickets Mobile से ही Book कर रहे है.
Paytm Account Kaise Banaye in Hindi
क्या आप भी Paytm Mobile Wallet को अपना बटुवा बनाना चाहते हैं? क्या आप भी Paytm पर खाता (Account) बनाकर घर बैठे-बैठे ही पानी, बिजली, Mobile Recharge, Landline Phone Bill आदि का Payment अपने Mobile से ही करना चाहते है?
यदि आपंका जवाब है हाँ! और आप भी Paytm का उपयोग Mobile Wallet के रूप में करना चाहते है. तो आप सही जगह पर पहूँच गए है. इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि कैसे Paytm को अपना बटुवा बनाया जाता हैं?
दोस्तों, Paytm को अपना बटुवा बनाने के लिए पहले एक Paytm Account बनाना पडता है. आप Paytm Account बनाने के बारे में Google करेंगे तो आपको दर्जनों Tutorial मिल जाएंगे. लेकिन, उन Tutorials को Computer पर बनाया गया है. इसलिए ये Tutorial आप जैसे लोगो के लिए अनुपयोगी हो जाते है. क्योंकी आपको Paytm अपने Mobile Phone पर ही उपयोग में लेना है. इसलिए हमने इस Tutorial को Mobile Phone पर ही तैयार किया है. आप नीचे दिए गए Steps को Follow करेंगे तो आप आसानी से अपने मोबाईल फोन पर ही Paytm Account बना लेंगे.

Mobile Phone पर Paytm Account बनाने का तरीका

1. सबसे पहले अपने Mobile Phone पर आपको Paytm को Install करना होगा. यदि Paytm App आपके मोबाईल फोन में पहले से ही Install है, तो आपको इसे Install करने की कोई जरूरत नही है. और, यदि आपके पास Paytm App नहीं है, तो आप इसे Play Store से अभी Download करें.
2. जब Paytm आपके मोबाईल फोन में Install हो जाए, तो Home Screen से इसके ऊपर Tap करके इसे Open करें.
3. अब यहाँ से सबसे नीचे दिखाई दे रहे Log in पर Tap कीजिए.
paytm-home-screen
4. Log in पर Tap करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की Screen खुल जाएगी. यहाँ से आप Sign Up पर Tap कीजिए.
5. Sign Up पर Tap करने के बाद आपके सामने Paytm पर Account बनाने का फॉर्म खुल जाएगा. यहाँ आपको अपना Mobile NumberE-mail (यदि आपने कोई ई-मेल अकाउंटबनाया हुआ है तो यहाँ लिखे. नही तो इसे खाली छोड दें.) और एक पासवर्ड डालना है. जब ये जानकारी आप भर दें तो नीचे बडे से Sign Up बटन पर Tap कीजिए.
paytm-account-sign-up-form
6. जैसे ही आप Sign Up Button पर Tap करेंगे तो आपका Paytm Account बनने लगेगा. इसके बाद Paytm आपको एक OTP – One Time Password आपके मोबाईल नम्बर पर भेजेगा. इसे भरकर Done पर Tap कीजिए.
paytm-otp-screen
7. OTP डालने के बाद Paytm आपके बारे में कुछ जानकारी और मांगता है. इसमें आपका First Name, Last Name, Date of Birth, Sex (लिंग) को भरना पडता है. इस जानकारी को भरकर Confirm Button पर Tap कीजिए.
paytm-account-detail-form
8. अब आपको जोर से कहना हैं, Hurrah! क्योंकि आपने Paytm Account बना लिया है.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में आपने जाना कि एक Paytm Account कैसे बनाया जाता है. हमने आपको बताया कि मोबाईल फोन पर Paytm Account कैसे बनाते है. हमे उम्मीद है कि इसे पढने के साथ-साथ ही आपने भी Paytm Account बना लिया है. यदि आपका Paytm Account बन गया है. तो इस Tutorial को अपने दोस्तों को भेजकर उनका भी Paytm Account जरूर बनवायें.

IRCTC पर अकाउंट कैसे बनाये: Train Ticket Online कैसे बुक करे.....

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आपको  अपना एक IRCTC पर अकाउंट बनाना होता है उसके बाद ही हम रेल टिकट ऑनलाइन बुक कर पाते हैं। लेकिन अब बात यह आती है कि हम अपना अकाउंट IRCTC  Par Account Kaise Banaye और IRCTC क्या है।
IRCTC का फुल फॉर्म होता है Indian Railway Catering and Tourism Corporation (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम)
IRCTC रेलवे द्वारा संचालित की गई एक संस्था है जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन रेलवे की टिकट बुक कर सकते हैं, IRCTC की वेबसाइट को 1 दिन में लगभग 10 लाख से ज्यादा लोगी दवारा खोला जाता है। इसके अलावा इंडियन रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है जिसमें पहले स्थान पर USA दूसरे पर चाइना और तीसरे पर रशिया आता है।

IRCTC Par Account Kaise Banaye ?

IRCTC पर अकाउंट बनाने  के लिए जरूरी बाते
  • पहली आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
  • आपके पास एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल ID होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड (ज्यादा टिकट बुक करने पर)
आपको IRCTC पर अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत ना आए इसके लिए मैंने वीडियो ट्यूटोरियल भी बनाया है जिसमे आप अपने मोबाइल की मदद से बहुत ही आसानी से IRCTC पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।
IRCTC पर अकाउंट बनाते वक्त जो डीटेल आपसे मांगी जाए उसे बड़े ही ध्यान से भरना होता है अगर आप सभी डिटेल्स सही सही भरोगे तो आपको IRCTC पर अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
  1. सबसे पहले आप को IRCTC की वेबसाइट को ओपन करना होगा या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे आईआरसीटीसी की वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं। ( www.irctc.co.in )
  2. आईआरसीटीसी की वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको एक ऐसा Page नजर आएगा जिसमें ऊपर लिखा होगा Log in और Sign up, यहां आपको Sign up पर क्लिक कर देना है।
IRCTC Par Account Kaise Banaye
IRCTC Par Account Kaise Banaye
क्लिक करने के बाद आप के सामने यह पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी डिटेल्स को भरना होगा। इसमें आपको पहले अपने बारे में सबी डिटेल्स को भरना होगा उसके बाद आप कहां रहते हैं और अपने मोबाइल नंबर और ईमेल ID  डालनी होगी।
IRCTC Par Account Kaise Banaye
IRCTC Par Account Kaise Banaye
इस पेज में आपको इन सब को एक एक करके भरना होगा जिसमें।
  • Username
यूज़रनेम डालते वक्त आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है जैसे कि आपका यूज़रनेम यूनिक होना चाहिए, मतलब पहले किसी ने भी आप का यूजर नेम यूज़ में नहीं लिया हो अगर आप जो यूजर नेम डाल रहे हो वह पहले से किसी ने यूज में लिया होगा तो आपको वहीं पर साइड में validate username पर क्लिक करके देखना होगा कि आपका यूज़रनेम अवेलेबल है या फिर नहीं। यूज़रनेम में आप कुछ भी डाल सकते हैं पर ध्यान रहे कि आपका यूज़रनेम आपको हमेशा याद रहे ( 4 से 9 अक्षरों तक  )
  • Password
यूज़रनेम डालने के बाद आपको अपना एक पासवर्ड डालना है, पासवर्ड डालते वक्त आप को यह ध्यान में रखना है कि आपका पासवर्ड कम से कम 8 से 15 अक्षरों तक का हो और इसमें एक कैपिटल लेटर और एक नंबर भी शामिल हो।
  • Security question
यहाँ आपको अपना सिक्योरिटी क्वेश्न डालना है जहां आपको बहुत सारे आप्शन मिलते हैं जैसे की आप की पहली कार या बाइक कौन सी थी या फिर आपका चाइल्डहुड का नाम क्या था इसमें आप कोई भी सिक्योरिटी क्वेश्चन सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • Security answer
आपने जो ऊपर सिक्योरिटी क्वेश्चन डाला है उसका उत्तर आपको सिक्योरिटी अन्स्वेर के आगे जो बॉक्स है उसमे लिखना होता है।
  • Preferred language
इसमें आपको दो ऑप्शन मिलते हैं इंग्लिश और हिंदी आपको जो भाषा अच्छे से समझ में आती है आप यहां से वह भाषा सिलेक्ट कर सकते है। आप जो भाषा यहां पर सिलेक्ट करोगे उसी के अनुसार आपको मैसेज और टिकट मिलेगी।
  • First name
यहां आपको अपना नाम डालना है जैसे कि मेरा नाम प्रदीप सिंह है तो मुझे केवल अपना पहला नाम मतलब कि प्रदीप डालना है।
  • Middle name
इस बॉक्स में आपको अपने नाम का बीच  का शब्द डालना है जैसे कि आपका नाम प्रदीप सिंह राठौर है तो आपको इस बॉक्स में केवल सिंह डालना है और अगर आपका नाम केवल 2 शब्दों का है जैसे कि प्रदीप सिंह तो आपको इस बॉक्स को खाली छोड़ देना है।
  • Last name
यहां आपको अपने नाम का आखरी शब्द डालना है जैसे कि मेरा नाम प्रदीप सिंह है तो मैं यहां सिंह डाल दूंगा।
  • Gender
जेंडर में आप लड़का हो या लड़की वह बताना है अगर आप लड़का हो तो आप को मेल पर क्लिक करना है और अगर आप लड़की हो तो आपको female पर क्लिक करना है।
  • Married status
  • Date of birth
  • Occupation
ऑक्यूपेशन में आप क्या काम करते हो उसके बारे में डालना है अगर यहां जो लिस्ट दी गई है उसमें आप जो काम करते हैं उसका नाम नहीं आ रहा तो आप Others सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • Aadhar card No
वैसे तो आप चाहें तो इसे खाली भी छोड़ सकते हैं लेकिन बेहतर यही होगा कि आप अपने आधार कार्ड के नंबर भी यहां डाल दें क्योंकि गवर्नमेंट ने यह रूल कर दिया है कि जिस भी व्यक्ति ने आधार कार्ड को अपने IRCTC अकाउंट से लिंक करके रखा है वह 12 रेलवे टिकट प्रत्येक वर्ष बुक कर सकता है। इसके अलावा भी आपको आधार कार्ड लिंक करने के भविष्य में फायदे हो सकते हैं।
  • PAN card
अगर आपके पास अपना पैन कार्ड है तो आप यहां अपने पैन कार्ड के नंबर डाल सकते हो यह भी ऑप्शनल है आप चाहो तो इसे खाली छोड सकते हो।
  • Country
  • Email
ईमेल में आपको वह ईमेल ID डालनी है जो आप हमेशा अपने साथ रखते हो मतलब कि हमेशा आप उस ID को यूज में लेते हो क्योंकि इसी ईमेल ID पर आपका अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए OTP Code आएगा और बाद में जब भी आप टिकट बुक करोगे तो आप को ईमेल ID पर आप का PNR नंबर और सीट नंबर मिलेगा। इसके अलावा जब आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तब भी आपको अपने ईमेल ID की जरूरत पड़ती है।
  • ISD mobile
यहां आपको अपने मोबाइल नंबर डालने हैं इन्हीं मोबाइल नंबर पर आपका ओटीपी कोड और अकाउंट वेरिफिकेशन होगा। भविष्य में जब भी आप टिकट बुक करोगे तो इन्हीं मोबाइल नंबर के माध्यम से आपको अपनी ट्रेन और सीट आदि की जानकारी मिलेगी।
  • Nationality
इतना सब पूरा हो जाने के बाद आपको अपने एड्रेस के बारे में डिटेल भरनी होगी।
शायद आपके दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा कि इस प्रोसेस में हमारे एड्रेस की क्या जरूरत पड़ती है?
इसी कारण आपकी जानकारी के लिए बता दूं की रेल टिकट बुक करते समय आपको दो ऑप्शन मिलते हैं पहला e ticket और दूसरा I ticket  जब आप e-ticket पर क्लिक करके टिकट बुक करते हो तो वह इलेक्ट्रिक टिकट होती है मतलब कि वह आप के मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से आपको मिलेगी या फिर आप IRCTC की मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपनी टिकट को प्राप्त कर सकते हो।
लेकिन जब आप I ticket पर क्लिक करके टिकट बुक करते हैं तो वह टिकट आपको कागज पर मिलती है मतलब कि आपको वह टिकट अपनी यात्रा से कुछ दिन पहले ही बुक करनी होती है और आपके दिए गए एड्रेस पर रेलवे उस टिकट को आप तक पहुंचाता है। इसलिए जब भी ऑनलाइन टिकट बुक करें तो यह ध्यान रखें कि आप I ticket बुक कर रहे हो या फिर e ticket. वैसे बाय डिफ़ॉल्ट आपको e-ticket पर ही क्लिक किया हुआ मिलता है।
इतना सब हो जाने के बाद में आपको नीचे एक कैप्चा कोड दिया हुआ होगा उसे डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
सबमिट पर क्लिक करते हैं आपसे टर्म एंड कंडीशन को एग्री करने के लिए बोलेगा जैसा की आप को इस पिक्चर में दिखाया गया है, आपको आई एग्री टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपकी विंडो पर यह मैसेज दिखेगा। जहां आपको बोला जाएगा कि Please Click Here Log in and active account आपको यहां क्लिक करके अपने अकाउंट को एक्टिव करवाना होगा।irctc par account kaise banaye
IRCTC अकाउंट को एक्टिव करने के लिए आपने जो ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डाले हैं उन पर एक ओटीपी कोड मिलेगा जिसको आपको यहां पर डालना होगा।
IRCTC Par Account Kaise Banaye
IRCTC Par Account Kaise Banaye
मोबाइल नंबर और ईमेल ID के ओटीपी वेरीफिकेशन करने के बाद आप अपने IRCTC के अकाउंट में लॉगिन करके टिकट बुक कर सकते हैं। उमीद करता हु की आप समज ही गये होंगे की IRCTC Par Account Kaise Banaye और अगली बार जब की ट्रेन से यात्रा करेगे तोह टिकट खुद ऑनलाइन ही बुक करेगे|
उमीद करता हु की IRCTC Par Account Kaise Banayeअगर आपका कोई सवाल हो तोह आप निचे comment करकर पूछ सकते है|

Microsoft account kaise banaye outlook/hotmail account

microsoft account kaise banaye?aur yah kyo jaruri h?microsoft account banate samye aap extension ke roop me kise select kare,outlook ya hotmail account?aaj hum isy topic par disucss karnege,
ki microsift account kaise banate h?aaj hum ek microsoft account banaynge,toh  chahliye dosto fir bina time waste kiye aaj ka topic start karte h,microsfot account kaise banaye wo bhi hindi me.
microsoft account kaise banaye outlookhotmail account

Microsoft account banane ke liye kya-kya chahiye

microsoft account banane ke liye,aapko jada kisi bhi chij ki jarurat nahi h,bus aapko chahiye,aapki personal information,aur aapki mobile number.agar aapke pass pahle se kisi ka bhi email id h like gmail,yahoo ka toh aap yaha par uska us kar sakte h.

Microsoft account kaise banaye in hindi me step by step

step -1 sabse pahle microsoft ke site par jaaiye.
step -2 create one par click kijiye.
create one par click kare
step -3 aapke saamne ek form open hoga,use fillup kar le.
apni puri information sahi sahi bhare
  1. aap apna name enter kare,aap dekhenge ki yaha 2 textbox h,first textbox aapke first name ke liye h,aur second textbox aapke suirname ke liye h.example mera first name Hemant h,aur last name Rajput h, toh m first textbox me Hemant fill karunga then second textbox me Rajput.
  2. aap apna username select kare(username ek unique address hota h,jo kisi particular person ke liye ek hi hota h aap ise deatil me bhi padh sakta h,yaha click kare) username aisa ho,jo yaad rakhne me aasani ho,aur aapke naam ko match karti ho.aap apna yaha gmail id bhi daal sakte h,agar aapko new email address chahiye toh get new email address par click kare.
  3. aap apna password fill kare,yah tab kaam aata h,jab aap microsoft par dubara login karenge.ek baar enter karne ke baad niche textbox me same password fir se daale.
  4. aap apna country select kar le,mai india ka hu,toh maine yaha par india select ki h,aap jaha ke rahne wale h,wo country select kar le.
  5. apna birthday date fillup kar le,pahle month ko bhar le,then day uske baad year.
  6. aap apna gender select kar le.
  7. yaha par aapke phone number se related information mangi ja rahi h,toh sabse pahle apna country code select kare,then niche wale text box me apna mobile number enter kar dijiye.
  8. niche diye gaye box me captcha ko fill kar le.agar aapko ko captcha samajh me nahi ah rahi h,toh aap new me click karke new captcha generate kar sakte h.ya fir audio se select karke sun ke apna captcha fill kar sakte h.
  9. ab aapko yaha par checkbox dikhai degi,jisme by default check mark laga hota h,jiska matlab h,ki kya aap microsoft ke promotional offer apne mail box me chahte h.agar aap chahte h,ki microsoft apne promotional offer aapke email me send kare,toh aap yah checkbox select hi rahne de,agar aap nahi chahte,toh ise uncheck kar sakte h.
  10. create account par click kare.aaka microsoft ka account create ho chuka h.
tip :- jab mai microsoft account bana raha tha,toh mere pass kisi tarah ki koi confirmation nai aayi mobile par,aur sidha hi account create ho gaya,ho sakta h maine 9 option me check nahi kiya tha is karan.lekin ho sakta h,aapke mobile par aapko 10 option ke baad verification karne ko kaha jaaye.
step -3 ab aapka profile page open hoga,jisme welcome aur aapka naam likha hoga.agar aapko sidhe inbox me jana h ,toh aap view inbox par click kar dijiye.
view inbox par click kare
step – 4 ab aapko ek pop box milegi,jaha par aapko language aur time zone set karna h.aur aap apna man pasand theme bhi select kar sakte h,jaise hi ye sabhi popbox khatam ho jaate h,then aapke saamne aapko inbox open dikhai deta h.
apna language aur timezone select kare
ab aapka microsoft email account bankar taiyaar h,aap apne jarurat ke anusaar email send kar sakte h.

Login or sing in microsoft account

  • sabse pahle login.live par jaaiye.
  • apna email id daale,then next ke button par click kare.
apna email id fill karke next button par click kare
  • apna password daale then sign in button par click kare.
apna password enter kare

Logout or signout in microsift account

  • aapke email box ke right side me aapko aapki profile picture dikhai degi,use click kare.
signout par click kare
  • signout par click kar de.
  • aap successfully singout ho jaate h.

Benefit of microsoft account

microsoft account ke bahut saare faide h,aaiye hum ise ek-ek karke dekh lete h.
  • microsoft apps ko easily manage kar paana,microsoft account ke through
  • windows product manage karne ke liye.jo sirf microsoft account se hi possible h.
  • one drive access karne ke liye.yaha par bhi kewal microsoft account ki hi jarurat padhti h.
  • aap apna address box easily banakar manage kar sakte h,aur sync karke kahi se bhi access kar sakte h.
  • window store ke kisi product ko purchase karne ke liye
  • bing webmaster tool me aap apne microsoft account ke throgh judh sakte h.

Conclusion

microsoft account banana bahut easy h,sath hi sath yah apne aap me bahut secure h.aur iske bahut se faide bhi h.humne aaj sabhi topic ko cover kiya.ek baar apna microsoft account banae ke baad aap ise use kariye,bahut se log aise hote h,jo sirf email id bana toh lete h,lekin iske use nahi karte
,aap kuch bhi form bhare,aap apna email dena na bhule,kyoki email bahut fast and secure h,aap tak data ya kisi bhi information pahuchane ke liye
thanks for read post 🙂

to aapko yah post “microsoft account kaise banaye outlook/hotmail account” kaisy lagi . hame comment ke madhyam se batana na bhule . sath hi sath kuch suggestion ya fir question h toh aap hame comment ke madhyam se puch sakte h. ye post aap apne dosto,faimly ke sath share karna na bhule.