Search This Blog

Thursday, December 20, 2018

Mobile Phone से Paytm Account कैसे बनाते है?

आजकल Paytm Mobile Wallet काफी लोकप्रिय हो रहा है. लाखों लोग Paytm पर अपना Account बनाकर इसका उपयोग कर रहे है. और मजे से घर बैठे-बैठे ही अपना पानी, बिजली, गैस का बिल Online भर रहे है. इसके अलावा Mobile Recharge, Movies, Train, Flights आदि की Tickets Mobile से ही Book कर रहे है.
Paytm Account Kaise Banaye in Hindi
क्या आप भी Paytm Mobile Wallet को अपना बटुवा बनाना चाहते हैं? क्या आप भी Paytm पर खाता (Account) बनाकर घर बैठे-बैठे ही पानी, बिजली, Mobile Recharge, Landline Phone Bill आदि का Payment अपने Mobile से ही करना चाहते है?
यदि आपंका जवाब है हाँ! और आप भी Paytm का उपयोग Mobile Wallet के रूप में करना चाहते है. तो आप सही जगह पर पहूँच गए है. इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि कैसे Paytm को अपना बटुवा बनाया जाता हैं?
दोस्तों, Paytm को अपना बटुवा बनाने के लिए पहले एक Paytm Account बनाना पडता है. आप Paytm Account बनाने के बारे में Google करेंगे तो आपको दर्जनों Tutorial मिल जाएंगे. लेकिन, उन Tutorials को Computer पर बनाया गया है. इसलिए ये Tutorial आप जैसे लोगो के लिए अनुपयोगी हो जाते है. क्योंकी आपको Paytm अपने Mobile Phone पर ही उपयोग में लेना है. इसलिए हमने इस Tutorial को Mobile Phone पर ही तैयार किया है. आप नीचे दिए गए Steps को Follow करेंगे तो आप आसानी से अपने मोबाईल फोन पर ही Paytm Account बना लेंगे.

Mobile Phone पर Paytm Account बनाने का तरीका

1. सबसे पहले अपने Mobile Phone पर आपको Paytm को Install करना होगा. यदि Paytm App आपके मोबाईल फोन में पहले से ही Install है, तो आपको इसे Install करने की कोई जरूरत नही है. और, यदि आपके पास Paytm App नहीं है, तो आप इसे Play Store से अभी Download करें.
2. जब Paytm आपके मोबाईल फोन में Install हो जाए, तो Home Screen से इसके ऊपर Tap करके इसे Open करें.
3. अब यहाँ से सबसे नीचे दिखाई दे रहे Log in पर Tap कीजिए.
paytm-home-screen
4. Log in पर Tap करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार की Screen खुल जाएगी. यहाँ से आप Sign Up पर Tap कीजिए.
5. Sign Up पर Tap करने के बाद आपके सामने Paytm पर Account बनाने का फॉर्म खुल जाएगा. यहाँ आपको अपना Mobile NumberE-mail (यदि आपने कोई ई-मेल अकाउंटबनाया हुआ है तो यहाँ लिखे. नही तो इसे खाली छोड दें.) और एक पासवर्ड डालना है. जब ये जानकारी आप भर दें तो नीचे बडे से Sign Up बटन पर Tap कीजिए.
paytm-account-sign-up-form
6. जैसे ही आप Sign Up Button पर Tap करेंगे तो आपका Paytm Account बनने लगेगा. इसके बाद Paytm आपको एक OTP – One Time Password आपके मोबाईल नम्बर पर भेजेगा. इसे भरकर Done पर Tap कीजिए.
paytm-otp-screen
7. OTP डालने के बाद Paytm आपके बारे में कुछ जानकारी और मांगता है. इसमें आपका First Name, Last Name, Date of Birth, Sex (लिंग) को भरना पडता है. इस जानकारी को भरकर Confirm Button पर Tap कीजिए.
paytm-account-detail-form
8. अब आपको जोर से कहना हैं, Hurrah! क्योंकि आपने Paytm Account बना लिया है.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में आपने जाना कि एक Paytm Account कैसे बनाया जाता है. हमने आपको बताया कि मोबाईल फोन पर Paytm Account कैसे बनाते है. हमे उम्मीद है कि इसे पढने के साथ-साथ ही आपने भी Paytm Account बना लिया है. यदि आपका Paytm Account बन गया है. तो इस Tutorial को अपने दोस्तों को भेजकर उनका भी Paytm Account जरूर बनवायें.

No comments:

Post a Comment

Hii Friend Me O.H. Ki madad se un logo ki mdad krna chahta hu jin logo ko online kam krne me preshani aati a. So meri site pr aapke kam ki hr chij shayd milegi.........