Search This Blog

Thursday, December 20, 2018

Paytm का KYC Verify कैसे करे [पूरी जानकारी with pictures].

Paytm Users के लिए भी KYC (Know Your Customer) Verification कराना अनिवार्य हो गया है. एक Paytm KYC Customer को बहुत फायदें मिलते है. वहीं जिन्होंने Paytm Wallet को Upgrade नहीं किया है. उनको Paytm VIP Customer के विशेष फायदें (Benefits) नहीं मिल पाते है.
यदि आप भी Paytm से ऑनलाईन भुगतान करते है. तो यह Tutorial आपके लिए ही है. क्योंकि इस Tutorial में हम आपको बताएंगे कि Paytm Wallet का KYC Verification कैसे करें? Paytm में आधार कार्ड Link कराने का तरीका क्या है? अपना Paytm KYC Update कैसे करें?
इसके अलावा आप जानेंगे कि KYC Verify कराने के क्या फायदें है? आपको KYC Verification क्यों कराना चाहिए?
इससे पहले कि आप अपना Paytm KYC Verify करें. हम आपको पहले KYC के बारे में बता देते है कि KYC क्या है? KYC Verification क्यों जरूरी है? KYC Verification के लिए आवश्यक दस्तावेज (KYC Documents) कौन-कौनसे है?

KYC क्या है – What is KYC?

Paytm KYC Verification Kaise Kare in Hindi
KYC – Know Your Customer यानि KYC का हिंदी में मतलब “अपने ग्राहक को जानें,” होता है. KYC वित्तिय क्षेत्र में बहुत लोकप्रिय Term है. इसक इस्तेमाल वित्तिय संस्थाएँ (Financial Institutions) अपने ग्राहक की पहचान सत्यापित (Identity Verified) करने के लिए करती है.
दरअसल, बैंक, बीमा कम्पनी आदि संस्थाएँ ग्राहकों को अपनी सेवाएँ देने से पहले उसकी पहचान सत्यापित (Verified) करना चाहती है. इस प्रक्रिया के लिए ये KYC का इस्तेमाल करती है. KYC के द्वारा ये ग्राहक की पहचान (ID Verification) और उसका पता (Address Verification) का सत्यापन करती है.
KYC Verification के लिए भारत सरकार (Indian Government) ने आधार कार्ड को KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज मान है. लेकिन, आप PAN Card, DL – Driving License, नरेेेेगा कार्ड (NREGA Card), Voter ID, पासपोर्ट आदि Documents से भी अपना KYC Verification करा सकते है.

Paytm में KYC Verification कराने के फायदे.

Paytm Wallet को KYC Verified कराने के बाद आप एक Paytm KYC Customer बन जाते है. अर्थात जिसका KYC Verified हो चुका है. आपका Paytm से आधार कार्ड Link हो जाता है. अब आप Paytm KYC User है ना कि Paytm Non-KYC User. आपको KYC Verification के निम्न फायदे होते है.
1. आपका Paytm Wallet Upgrade हो जाता है. इसका मतलब अब आप एक माह में ₹ 10,000 से ज्यादा खर्च कर सकते है.
2. आप अपने Paytm Wallet में ₹ 1,00,000 तक रख सकते है. जिसका उपयोग आप Paytm से भुगतान करने के लिए और Online Shopping करने के लिए कर सकते है.
3. आप एक Paytm KYC Customer है, तो आपको Special Offers और Paytm Cashback के ज्यादा मौके मिलते है.
4. आपके लिए Paytm Payments Bank में खाता खोलना आसान हो जाता है.

Paytm KYC के विभिन्न प्रकार

Paytm ने अपनी सेवाओं की आसान पहुँच को बनाये रखने के लिए तीन प्रकार की KYC अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाई हैं. प्रत्येक KYC के अपने फायदे और सीमा हैं. जिसके बारे में नीचे देख सकते हैं.
  1. Min KYC
  2. Self KYC
  3. Full KYC
विभिन्न प्रकार की KYC के लिए आवश्यक दस्तावेज और उसकी सीमा के बारे में नीचे देख सकते हैं.

Different Type of Paytm KYC and Limitations in Hindi
स्रोत: पेटीएम

अब आपने विभिन्न प्रकार की KYC के बारे में तो जान लिया हैं. और प्रत्येक KYC के फायदे और नुकसान के बारे में जान लिया हैं. आइये अब प्रत्येक KYC Verification का तरीका क्या है? उसे भी जान लेते हैं.

1. Min KYC करने का तरीका

  • सबसे पहले अपना Paytm App को Download करके Open कीजिए. और KYC Icon पर टैप कीजिए.
  • सामने दिख रही IDs से अपनी ID Select कीजिए. मतलब आप कौनसी ID से KYC करान चाहते हैं.
  • अब ID Number और ID में जो आपका नाम है उसे लिखिए.
  • आपने जो जानकारी लिखि हैं उसे Confirm करने के लिए Check Mark कीजिए. और Submit कर दीजिए.
  • Congratulation! आपने सफलतापूर्वक Self KYC Verification कर लिया हैं.

2. Self KYC और Aadhaar Based KYC कराने का तरीका

  • Paytm App को Open कीजिए. और KYC Icon पर क्लिक कीजिए.
  • अपना आधार नम्बर लिखिए.
  • आपके Registered Mobile Number पर प्राप्त OTP को लिखिए.
  • पहचान को Confirm कीजिए.
  • इसके बाद अपनी जानकारी भरीए. और Submit कर दीजिए.
  • Congratulation! आपने Aadhaar Based KYC सफलतापूर्वक कर ली है.

3. Full Paytm KYC Verify करवाने का तरीका

Paytm को KYC Verify करवाना बहुत ही आसान है. आप सिर्फ अपने आधार कार्ड या किसी भी मान्य Government ID से Full KYC Verification की प्रक्रिया को पूरा कर सकते है. इसके लिए आप नीचे दिए गए Steps को Follow कीजिए.
1. सबसे पहले आपको Paytm App को Download करना है. यदि आप पहले से Paytm App का उपयोग करते है, तो आप Paytm App को Update करिए. इसके लिए Play Store में जाएं. और इसे Update कीजिए.
2. इसके बाद Paytm App को Open कीजिए और Profile पर टैप कीजिए. अब आपके सामने आपकी Paytm Profile Open है. यहाँ से आपको “Get your KYC done” के नीचे बने बटन “Request Now” पर टैप करनी है.
3. अब आपके सामने KYC को Complete करने का फॉर्म खुलेगा. इस फॉर्म मे आपको कुल 4 कार्य करने है. पहला 12 अंको का आधार नम्बर इसमें लिखे, दूसरा आधार कार्ड में आपका जो नाम है उसे लिखे, तीसरा I agree to the Terms & Conditions के सामने वाले बॉक्स पर टिक करें और चौथा Proceed पर टैप करके आगे बढे.
enter aadhaara no
4. अब आपके सामने KYC को Complete करने के लिए दो विकल्प सामने होंगे. पहला Visit a KYC Center (जो by default ख़ुलेगा) और दूसरा Request a Visit होगा. यहाँ से आपको अपनी सुविधानुसार KYC Option को चुनना है. और आगे बढना है. हम आपको नीचे एक-एक विकल्प के बारे में बता रहे है.
visit a kyc center
5. यदि आप यहाँ से पहले विकल्प यानि Visit a KYC Center को चुनते है. तो आपको अपना KYC Complete करने के लिए अपने नजदीकि Paytm KYC Center तक आधार कार्ड को लेकर जाना होगा. Paytm आपको आपकी Location के आधार नजदीकी Paytm KYC Centers के नाम बताएगा. जैसे आप ऊपर फोटो में देख सकते है. यहाँ जाकर आप अपना KYC Verification करवा सकते है.
6. और यदि आप दूसरे विकल्प यानि Request a Visit को चुनते है तो इसके लिए आपको पहले अपना पूरा Address Add करना होगा. अपना Address Add करने के लिए पहले Request a Visit पर टैप कीजिए. और अपने Address Detail भरकर Add Address पर टैप कर दीजिए.
request a visit.
7. ऐसा करने के बाद Paytm आपसे आपका पसंदीदा Address पूछेगा. यहाँ से आपको कुछ नही करना है. बस Request an Appointment पर टैप करना है. हाँ, यदि आपने पीछ भरे गए पते में कोई गलती की है तो आप उसे Edit पर जाकर सुधार सकते है. और यदि आप नया पता जोडना चाहते है तो आप Add a New Address पर जाकर नया पता जोड सकते है. और अपने लिए Appointment की Request भेज सकते है.
select a preferred address and request an appointment
8. Appointment की Request देने के बाद Paytm का कोई Agent आपके दिए गए पते पर आपके Documents Verify करने के लिए आएगा. जैसे ही आपके Documents Agent द्वारा Verify कर दिए जाएगें. आपका Paytm KYC Complete हो जाएगा.
Note:- सुप्रीम कोर्ट के आधार कार्ड पर नये आदेश के कारण फिलहाल KYC बंद है.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको बताया कि Paytm Wallet में KYC Verification कराने का तरीका क्या है? Paytm KYC Verification कराने के क्या फायदे है? Paytm Wallet को Upgrade कैसे करें? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यदि आपके मन में Paytm KYC Verification से संबंधित कोई भी प्रशन है तो आप हमे Comment के माध्यम से बता सकते है.

No comments:

Post a Comment

Hii Friend Me O.H. Ki madad se un logo ki mdad krna chahta hu jin logo ko online kam krne me preshani aati a. So meri site pr aapke kam ki hr chij shayd milegi.........