Search This Blog

Thursday, December 20, 2018

INTERNET Internet Kya Hai (हिंदी में) – Internet Ke Baare Me Jankari

Internet Kya Hai (हिंदी में) – Internet Ke Baare Me Jankari

Internet Kya Hai
नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग Tech Help in Hindi पर, कैसे है आप सब आशा है आप सभी ठीक होंगे इस पोस्ट में हम आज आपको बताएँगे की Internet Kya Hai जी हाँ दोस्तों हम आज आपको इस पोस्ट में Internet Kya Hai in Hindiकी पूरी जानकारी देने वाले है, Internet को हम सभी जानते है जितने भी लोग अभी मेरे ब्लॉग की पोस्ट को पढ़ रहे है वे सभी लोग Internet को काफी अच्छे से जानते है और सभी वाकिफ है लेकिन दोस्तों हम यहाँ पर आपको हर तरह की Internet से रिलेटेड जानकारी देने वाले है अगर आपको भी जानना है की Internet Kya Hai तो पढ़ते रहिये इस पोस्ट को शुरू से अंत तक |
जैसा की हम सभी जानते है की Internet आज की ज़माने में बहुत ही जरुरी हो गया है हम अगर हमारे आस-पास ही देखे तो हमें सभी जगह Internet का उपयोग होता हुआ दिखेगा, तो हमारी टीम ने यह सोचा की क्यों ना हमारे सभी यूजर को Internet ke Baare me Jankari दी जाए और बताया जाए की आज के समय में Internet की उपयोगिता क्या है तो इसी के साथ आज की इस पोस्ट को शुरू किया जाए |
Internet Kya Hai
Internet का फुल फॉर्म “Interconnected Computer Networks” है और इसको हिंदी में अंतरजाल कहा गया है यह एक जाल है जो हम सभी यूजर को आपस में जोड़ता है बिना किसी वायर के, Internet विश्व का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो Router की मदद से आपस में दो कंप्यूटर को जोड़ता है, अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो सूचनाओ को एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में आदान-प्रदान करने के लिए जब TCP/IP Protocol के द्वारा जो सम्बन्ध बनाया जाता है उस सम्बन्ध को Internet कहा जाता है |
Internet आज के ज़माने में बहुत ही ज्यादा उपयोगी हो चूका है अगर देखा जाये तो बिना इन्टरनेट के अधिकतर काम असंभव ही है जैसे की हम Internet की मदद से मिलों दूर बैठे व्यक्ति से बात कर सकते है, उस व्यक्ति से हम Video Call यानी की उससे हम आमने सामने बात कर सकते है, और भी बहुत से असंभव कार्य Internet की मदद से संभव हो चुके है, आज कल हर सरकारी दफ्तर में Internet की मदद से सभी कार्य संभव हो पाते है, Internet आज हमारी जरूरत बन चूका है, हम बिना Internet के आज की दिनचर्या सोच भी नहीं सकते इसलिए हम कुछ Internet से सम्बंधित जानकारियां आपको आज देने वाले है पढ़ते रहिये पोस्ट को |

Internet ki Khoj Kisne ki

तो दोस्तों अब बात आती है जिस Internet की मदद से हम सभी आपस जुड़े हुए हैं उस Internet ki Khoj Kisne ki तो दोस्तों Internet को बनाने में बहुत से लोगो का हाथ था सबसे पहले Leonard Kleinrock को Internet बनाने की यह युक्ति सूझी, उसके बाद 1962 में J.C.R Licklider ने Robert Taylor से मदद लेकर उस योजना पर अमल किया और Internet को बनाने का फैसला किया, तब जो नेटवर्क बनाया गया उसे “ARPANET” नाम दिया गया, और जब उस नेटवर्क को व्यावसायिक रूप से उपयोग किया गया तब उस नेटवर्क का नाम “TELNET” दिया गया इस तरह से Internet आगे बढता गया |

Internet का इतिहास

सन् 1969 में US के रक्षा विभाग में “Advance Research Project Agency(ARPA)” नाम का नेत्व्रोक लोच किया गया, जो गुप्त सूचनाओ को आदान-प्रदान करने के लिए प्रयोग में लाया गया, Ray Tomlinson जो की एक American Computer Programmer है उन्होंने 1971 में सबसे पहले E-mail भेजा था | जैसे-जैसे इसके फायदे पता चलते गए वैसे-वैसे इसका ज्यादा से क्यादा उपयोग होने लग गया, भारत में Internet का उपयोग 1980 के बाद से  होने लग गया था, और आज की तारीख में Internet के Users की संख्या करोडो में बदल गई है, जिनमे से हम और आप भी एक Internet यूजर है |

Internet की उपयोगिता

आज के ज़माने में Internet की बहुत ज्यादा आवश्यकता है और Internet की उप्तोगिता भी बहुत है बिना Internet के बहुत से काम होना असंभव है, Internet की उपयोगिता निम्नलिखित है –

संचार के लिए (Communication)

सबसे ज्यादा इन्टरनेट का उपयोग संचार के लिए ही होता है, जी हाँ दोस्तों इन्टरनेट की मदद से हम किसी भी मिलो दूर बैठे व्यक्ति से बात-चित कर सकते है इसके लिए, इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी सर्विस उपलब्ध है जिनसे हम मिलो दूर बैठे व्यक्ति से बिना किसी रुकावट के बात-चित कर सकते है, जैसे Video Call, E-mail, Chat etc. यह सब Internet की वजह से ही सम्भव हुआ है इसलिए Internet काफी ज्यादा उपयोगी माना जाता है |

जानकारियों को खोजने के लिए

हमें जब भी कोई परेशानी या कोई सवाल होता है तो उसका उत्तर हम अपने बुजुर्गो से पूछते है लेकिन जब उनके पास भी इसका उत्तर नहीं मिल पता है तब हमें सिर्फ और सिर्फ Internet ही मदद कर सकता है जी हाँ दोस्तों Internet पर हमें काफी सारे सर्च इंजन मिल जाते है जिनके पास हमारे सारे सवालों का जवाब होता है, या फिर जब भी हमें कोई जानकारी खोजना होती है तब हम इनको उपयोग कर सकते है |

शिक्षा के लिए (Education)

अगर हम Internet का उपयोग शिक्षा के लिए करना चाहते है तो भी हम कर सकते है, Internet पर बहुत सी एसी वेबसाइट उपलब्ध है जो हमें शिक्षा से जोडती है हम घर बैठे ही दुनिया के बेहतरीन शिक्षको से ज्ञान ले सकते है, हम जिस भी फील्ड में चाहे उस फील्ड में पड़ी कर सकते है इसे E-learning कहा जाता है, और अगर आप किसी कॉलेज में पढ़ते हो और आपको अपने कॉलेज के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो वो भी आप Internet की मदद से ले सकते हो जैसे की आपकी परीक्षा का टाइम टेबल, आपके कोर्स की फीस या अन्य किसी भी विषय में सहायता आपको Internet की मदद से घर बैठे आसानी से मिल जाती है |

शौपिंग के लिए (Online Shopping)

पहले Online Shopping का इतना उपयोग नहीं होता था लेकिन कुछ सालो से इसका उपयोग बहुत ज्यादा होने लग गया है इसे E-commerce कहा जाता है, हम घर बैठे Internet की मदद से घर बैठे सभी तरह के सामान खरीद सकते है जब भी हम कोई सामान ऑनलाइन आर्डर करते है तो हमें होम डिलीवरी होती है Internet पर बहुत सी E-commerce वेबसाइट उपलब्ध है जिनसे हम कोई भी सामान मंगवा सकते है, आज-कल इसका बहुत ज्यादा उपयोग होने लग गया है और यह बहुत ज्यादा ट्रेंड में आ चूका है, इसका उपयोग दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है, बिना Internet के यह काम असंभव है |

मनोरंजन के लिए (Entertainment)

हमें जब भी बोरियत महसूस होती है हम Internet का उपयोग मनोरंजन के लिए कर सकते है, बहुत सी एसी वेबसाइट Internet पर है जिन पर हम गाने, विडियो, मूवीज, आदि सब देख सकते है, हम ऑनलाइन विडियो गेम्स भी खेल सकते है, हम ऑनलाइन बुक्स जिनको E-books कहते है हम वह भी Internet की मदद से पढ़ सकते है |

Internet ke Nuksan in Hindi

जिस Internet से हम इतना जुड़े हुए है जितना हम इसका उपयोग कर रहे है उसी Internet ke Nuksan in Hindi भी है वे कुछ इस प्रकार है –
  • हम जब भी इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग करते है तब यह खतरा रहता है की कोई हैकर हमारा पासवर्ड या कोई और जानकारी न चुरा ले इसलिए कुछ खतरा रहता है |
  • हम किसी एसी वेबसाइट को अगर विजिट कर लेते है जिससे अपने आप वायरस डाउनलोड हो जाये तो आपके सिस्टम में वायरस आ सकते है |
  • अगर किसी हैकर ने आपके IP एड्रेस पर अटैक कर देता है तो वह आपकी निजी जानकारी चुरा सकता है |
जब भी Internet का उपयोग करे तब सावधानी से कीजिये अगर हमें इससे सुविधाए मिलती है तो हमें इससे नुकसान भी है लेकिन अगर हम इसका सावधानी से उपयोग करे तो हम काफी ज्यादा फायदा इसका उठा सकते है |
Conclusion
तो दोस्तों आज हमने आपको यह बताया की Internet Kya Hai कैसी लगी आपको हमारी यह पोस्ट अगर आपको हमारी आज की यह पोस्ट से कोई शिकायत है तो आप हमें निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है What is Internet in Hindi की पूरी जानकारी आज हमने आपको दी, हमने आपको हमारी पिछली पोस्ट में यह बताया की Android Kya Hai उसके पहले हमने आपको यह भी बताया की WhatsApp se Paise Kaise Kamaye आशा करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट से Internet ke Baare me Jankari मिल गयी होगी अगर आपको और कुछ पूछना है तो हमें जरुर बताये हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिस करेंगे |
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताये अगर आपको हमसे किसी टॉपिक पर पोस्ट लिखवानी है तो हमें Contact us कीजिये हम जरुर आपकी मदद करेंगे |

No comments:

Post a Comment

Hii Friend Me O.H. Ki madad se un logo ki mdad krna chahta hu jin logo ko online kam krne me preshani aati a. So meri site pr aapke kam ki hr chij shayd milegi.........