Search This Blog

Thursday, December 20, 2018

पैसे कैसे कमाएँ? बेस्ट टिप्स Make Money ...

Blogging 

दोस्तों जैसा की हमने पिछले Post में भी Blogging के बारे में बताया था की Blog kya है ब्लॉग कैसे बनाये (Blog kaise banaye)  और हम kaise एक Blogger बन सकते है
Read :- Blogs Aur Bloggers ke Bare me Jane
जब हम अपनी बातो को पोस्ट के माध्यम से Internet पर Share करते है जिससे लाखो लोग हमारी Baato को पढ़ सकते है और कही गयी Achhi बातो के जरिये अपनी Life में फायदा ले सकते है तो इस Habit को Blogging और जो कुछ भी पोस्ट करते है वो Blog कहलाता है
तो दोस्तों Blog बनाना बहुत आसान है जैसा की हमने पिछले Post में भी बताया था की Blogger Google द्वारा एक ऐसे Free Service है जिसके द्वारा हम अपना Blog बना सकते है
Read :- Blog kaise Banaye Iske Bare Me Jane
और फिर हम अपने Ideas, Thougts और Achhi Baate अपने Blog के जरिये लोगो के बीच में Internet पर Share करते है जिसे World के किसी भी कोने से कोई भी आपके Blog को Internet के माध्यम से कभी भी पड़ सकता है

ब्लॉग से कमाई 

Blog se Paise kaise kamaye

BLOG SE PAISE KAIE KAMAYE BY ACHHIADVICE
BLOG SE PAISE KAIE KAMAYE 
दोस्तों अब हर कोई Soch रहे होंगे की क्या अपने BLOG से भी Paise Kamaye जा सकते है तो ये Hundred Percentage सही है की हम अपने Intrest के साथ साथ अपनी Income भी कर सकते है
इसके लिए हमे कुछ Important Baato का ध्यान रखना अति आवश्यक है फिर हम अपने Blog से Paise भी कमा सकते है
सबसे पहले दोस्तों आप Google द्वारा दी गयी service Blogger.com की Website पर आप Gmail ID द्वारा अपना Account Registered कर ले फिर फिर Blogger.com Website पर अपने Account में एक Achha सा Name वाला जो लोगो को याद करने में आसानी हो एक Blog बना ले

ब्लॉगर में अपना ब्लॉग बनाने के लिए क्लिक करें 

दोस्तों एक Achhe Blog की पहचान इस तरह से की जाती है
  • सबसे पहले Blog का Title इतना सरल होना चाहिए की लोगो को इसका नाम जल्दी से याद हो जाय और लोगो को Search करने में आसानी हो
  • Blog का Title हमेसा Blog की Field के अनुसार ही होना चाहिए यदि हम Achhe Baate या Achhi Advice या motivational thoughts या Inspire करने वाले अपने विचार पोस्ट करते हो तो हमारा Blog की Title भी कुछ ऐसा ही हो जिससे लोगो को Search करने पर हमारा पोस्ट Google Search Engine में जल्दी सबसे ऊपर आये
  • Blog का सबसे मैं अहम Topic है Copyright Content यानी जो भी कुछ अपने Blog पर लिखते है या पोस्ट करते हो वो कही से भी Copy नही किया हुआ हो यानी हम जो कुछ भी लिखे वो हमारे मन से निकलने वाली हमारे स्वत के Achhe Vichar और लोगो के लिए helpful हो
  • हमारे Blog का Theme हल्के रंगो में ही ही होना चाहिए और ज्यादा Theme का Colour ज्यादा गाढ़ा न हो जो आखो को चुभन दे जिससे की आपके Visitor देर तक आपके Blog पर न रहे
  • हम अपने Blog पर जो कुछ भी लिख रहे हो हमारा एक निश्चित Field हो जिससे की कोई भी आपका Visitor उससे Related search करे तो आपका Blog भी लोगो को आसानी से दिख जाय जिससे की आपके Audience में इजाफा होगी जो की आपके पोस्ट के लिए Achha है
  • हमे इस बात का भी जरुर ध्यान रखना चाहिए की यदि हम अपने Blog में Achhe Thoughts लिख रहे है तो इससे Related ही हमे Achhe पोस्ट करने चाहिए और भूलकर भी या संगीत Shayri या ऐसा अन्य कुछ भी पोस्ट न Kare जिससे की आपके Visitor Confuse हो जाये की आपका Blog किस Subject पर आधारित है जिससे की आपके Visitor आपके Blog को ज्यादा Like नही करेगे
  • यदि हम किसी भी विशेष Field की जानकारी अपने Blog Post पर जानकारी दे रहे है तो उससे मिलती हुई कई सारी Post हमे अपने Blog पर लिखना चाहिए जिससे की यदि कोई आपके Blog पर visit करे तो उसे उस Field से related पूरी जानकारी मिल जाए तो वो आपका visitor आपके blog पर बार बार आना पसंद करेगा
  • हम जो भी कुछ अपने Blog पर पोस्ट करे वो सीधे और सरल शब्दों में होना चाहिए जिससे की Visitor को पढने में परेशानी न हो और यदि Blog पर कोई भी बात ज्यादा घुमा फ़िराकर लिखी गयी तो Visitor को आपके पोस्ट पढकर भी समझ ने नही आयेगा तो वह फिर दोबारा आपके Blog पर Visit नही करेगा
  • अपने blog में पोस्ट के अनुसार हमे image का भी use करना चाहिए जिससे की visitor को Image देखने से अच्छा Feel हो और उसे देखने से उसका पोस्ट पढने में मन भी लगा रहा और हमे ध्यान देने योग्य ये बात है की जब भी कोई अपने blog के पोस्ट कोई भी Image use कर रहे है तो वह उस पोस्ट के अनुरूप हो और Image का Size ज्यादा Heavy न हो की उसे Internet पर Load होने मी ज्यादा Time लगेगा तो आपका Visitor आपके पोस्ट को बीच में छोड़कर जा सकता है
  • Blog में जब हम कुछ भी पोस्ट करते है तो हमे Comment Box के जरिये लोगो से जुड़े रहना चाहिए और comment के अनुसार हमे reply भी करते रहना चाहिए जिससे की आपके visitor achha feel करते है
  • जब भी कोई हम blog चला रहे हो तो हमे अपने अंदर हमेसा सेवाभाव रखना चाहिए हम blog इसीलिए बनाते भी की लोगो को अपने विचारो द्वारा लोगो को प्रभावित कर सके और ज्यादा से ज्यादा लोगो के बीच में विचारो के जरिये अपनी पकड हो तो हम अपनी बातो लोगो से आसानी से कह सकते है और share कर सकते है
    Google Adsense Approve Kaise Kare Best Tricks In Hindi
तो दोस्तों यदि हमारा blog इस तरह से बना हो तो सबसे पहले आप अपने Blog में Login करके Tools Option में Google Adsense का Option देखेगे जहा पर आपको click करके अपने Blog को Google Adsense के लिए Apply करना है
जब आप Google Adsense पर Click करेगे तो एक Form open होगा तो सबसे पहले अपने Blog की पूरा नाम Update करे जैसे की यदि हम Achhiadvice.blogspot.com के नाम से blog बनाया है तो इसे वह type करे और फिर अपने और Address और बाकी Information update करने के बाद google Adsense के लिए apply कर दे

Google Adsense के लिए कुछ Tips 

Google Adsense Tips and Tricks

Google Adsense
Google Adsense
दोस्तों Google Adsense Online Advertisement Provide कराती है जो की हम अपने blog पर add के रूप में present करते है जिससे की हमारा add जितना अधिक बार हमारे visitor देखेगे उतना ही अधिक हमे income होगा तो  इसके लिए सबसे first हमारे visitor की संख्या अधिक से अधिक होनी चाहिए और Blog Adult Content से एकदम Free हो और कही भी ऐसी Baate न कही गयी जो किसी वर्ग विशेष के खिलाफ हो या अपनी पोस्ट के जरिये उसे निशाना बनाया गया हो ऐसे Blog को Google Adsense तुरंत Disapprove कर देता है
इसिलए हमे इन सब Bato को Achhi तरह से ध्यान रखना चाहिए और ये भी sure होना चाहिए की हमारे पोस्ट कही से भी Copy तो नही किये गये हो नही तो Google Adsense हमारे Blog को Adsense के लिए कभी Approve नही करेगा
तो दोस्तों जब आप जब Google Adsense के लिए apply कर देते है तो आपके Email Id पर Google Adsense द्वारा एक Thank you Email आएगा फिर एक या दो दिन दुबारा एक और Email आएगा जिसमे ये Confirm किया जायेगा की आपका Google Adsense Account Activate हो गया है तो अब आप Google Adsense.com के जरिये या अपने Blog के Google Adsense के Link के जरिये अपने Google Adsense account में Login कर सकते है इसके बाद पाच से सात दिनों के भीतर Google Adsense द्वारा एक Email भेजा जायेगा जिसमे या आपका Blog Approve या Disapprove का Massage होगा
यदि आपका Blog Approve हो चुका है तो ये आपके लिए खुशखबरी है अब आप Google Adsense के help के जरिये अपने Blog पर Add दे सकते है जो अपनी Income का आधार बनेगी
कैसे बने एक सफल ब्लॉगर High Traffic Blog Kaise Banaye
और यदि आपका Blog Disapprove होगा तो उस email में आपको बताया जायेगा की आपके Blog में क्या क्या कमिया है या आपके blog Google Adsense के Kaun से rule को Fallow नही कर रहा है तो फिर आप बताये गये कमियों को तुरंत दूर करके फिर से Google Adsense के लिए Apply कर सकते है जिससे Google Adsense की सभी rule fallow होने पर आपके Blog को Google Adsense की approval मिल जाएगी जो आप घर बैठे बैठे अपना Income खुद कर सकते है
तो दोस्तों देर किस बात की आप भी यदि घर बैठे Paise कमाना चाहते है तो अपने लिखने की शैली के साथ साथ अब Online Income भी कीजिये
तो आप सबको Blog से Paise Kaise Kamaye पोस्ट कैसा लगा Please Comment Box में जरुर बताये

No comments:

Post a Comment

Hii Friend Me O.H. Ki madad se un logo ki mdad krna chahta hu jin logo ko online kam krne me preshani aati a. So meri site pr aapke kam ki hr chij shayd milegi.........